Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Joe Root Records: जो रूट ने लॉर्ड्स में लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार, भारत के खिलाफ रच दिया सुनहरा इतिहास

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 01:38 PM (IST)

    IND Vs ENG 3rd Test लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जो रूट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया और भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने। फिलहाल रूट 99 रन पर नाबाद हैं और आज दूसरे दिन के खेल में एक रन लेकर वह शतक पूरा कर सकते हैं।

    Hero Image
    IND Vs ENG 3rd Test: Joe Root ने लॉर्ड्स में रचा नया कीर्तिमान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND Vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root Lord's Test) ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन अपनी क्लास का फिर से नजारा पेश किया। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलते हुए उन्होंने नया इतिहास रच दिया है। रूट अब लॉर्ड्स में सभी फॉर्मेट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अब तक इस ऐतिहासिक मैदान पर 33 मैचों में 2526 रन बना लिए हैं और इसके साथ ही उन्होंने ग्रैहम गूच के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पहले दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 251/4 बनाए। जो रूट (99*) और बेन स्टोक्स (39*) बनाकर नाबाद लौटे।

    Joe Root ने लॉर्ड्स में रचा नया कीर्तिमान

    • भारत (IND Vs ENG 3rd Test) के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट (England vs India 3rd Test) के दौरान रूट (Joe Root) ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 33 टेस्ट में 3054 रन, जिसमें 10 शतक शामिल हैं।
    • इतना ही नहीं, रूट (Joe Root Batting) ने अपने टेस्ट करियर का 103वां फिफ्टी-प्लस स्कोर भी पूरा किया, जिसमें 36 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं।
    • इस उपलब्धि के साथ वह अब जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी-प्लस स्कोर का रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 119 बार ये कारनामा किया है।

    यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja ने Joe Root को ललकारा तो अंग्रेज बैटर की हुई ‘सिट्टी-पिट्टी गुल’; लॉर्ड्स में दिखा जबरदस्त ड्रामा-VIDEO

    • जो रूट साथ ही गैरी सोबर्स और सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने नॉन एशेज (इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया) टेस्ट राइवलरी में 3000+ रन बनाए हैं।
    • अगर रूट (मौजूदा समय में 99*) इस पारी में एक रन बनाकर शतक पूरा कर लेते हैं, तो वह टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच जाएंगे और स्टीव स्मिथ और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। यह उनके करियर का 55वां इंटरनेशनल शतक होगा, जिससे वह हाशिम अमला के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

    यह भी पढ़ें: IND Vs ENG 3rd Test: स्टोक्स और पंत की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, क्या दूसरे दिन स्टार्स की वापसी होगी या नहीं?