Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 2nd Semifinal: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया है फेवरेट, ये है कारण

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 11:49 AM (IST)

    IND vs ENG 2nd Semifinal टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी। कई ऐसी चीजें हैं जो टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में फेवरेट बनाती है।

    Hero Image
    IND vs ENG 2nd Semifinal: भारत बनाम इंग्लैंड टीम (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के यहां तक के सफर पर नजर डालें तो एक तरफ जहां इंग्लैंड की टीम को सुपर-12 में आयरलैंड जैसी टीम से उलटफेर का सामना करना पड़ा है तो वहीं टीम इंडिया सुपर-12 में सर्वाधिक 4 जीत करने वाली पहली टीम थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेड टू हेड में इंग्लैंड पर भारी टीम इंडिया

    टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा इंग्लैंड के खिलाफ भारी नजर आता है। अब तक दोनों टीमें 3 बार वर्ल्ड कप में भिड़ी है, जिसमें से 2 बार बाजी टीम इंडिया ने मारी है। पिछली बार जब दोनों टीम टकराई थी तो टीम इंडिया ने 90 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।

    तेज गेंदबाजी के खिलाफ विराट अविजीत

    इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की रीढ़ कही जाने वाली जोड़ी क्रिस वोक्स और मार्क वुड के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस जोड़ी के खिलाफ विराट अब तक अविजीत रहे हैं।

    विराट कोहली बनाम क्रिस वोक्स 12 गेंद पर 25 रन

    विराट कोहली बनाम मार्क वुड 19 गेंद पर 46 रन

    जोस बटलर के खिलाफ भुवी का कमाल

    इंग्लैंड के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला, भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खामोश रहा है। खास बात यह है कि इस वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिंह को उन्होंने अब तक फेस नहीं किया है। भुवनेश्वर के खिलाफ उनका रिकॉर्ड तो बेहद डरावना है। भुवी ने उन्हें अब तक 32 गेंद की है जिसमें से उन्होंने 30 रन बनाए हैं जबकि 5 बार वह आउट भी हुए हैं। उन्हें मोहम्मद शमी ने भी एक बार आउट किया है।

    स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड रही है परेशान

    इसके अलावा इंग्लैंड की टीम स्पिन गेंदबाजी के सामने भी परेशान रही है। ऐसे में युजवेंद्र चहल, जो इंग्लैंड के खिलाफ सबसे सफल रहे हैं, मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। पिछली बार जब श्रीलंका की धरती पर दोनों टीम भिड़ी थी तो भारत के 170 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 80 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। उस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने 6 विकेट झटके थे। 6 में से 4 विकेट हरभजन सिंह ने जबकि 2 विकेट पियुष चावला ने लिए थे।

    यह भी पढें-रन ही नहीं Suryakumar Yadav पर हो रही धन की बारिश, लखपति से बन गए हैं करोड़पति

    IND vs ENG: सूर्या को याद कर खौफ में है यह गेंदबाज, बोले-आउट होने तक उन्होंने मेरा मर्डर ही कर दिया था