Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN: 24 साल, 8 सीरीज और 13 टेस्‍ट; भारत का बांग्‍लादेश के खिलाफ चौंकाने वाला है रिकॉर्ड

    Updated: Sat, 14 Sep 2024 07:14 PM (IST)

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्‍ट सीरीज का आगाज होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैच खेल जाएंगे। टेस्‍ट सीरीज के लिए भारत और बांग्‍लादेश की टीम का एलान भी हो चुका है। बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट में भारतीय टीम के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। भारत और बांग्‍लादेश के बीच पहला टेस्‍ट मैच 10 नवंबर 2000 को ढाका में खेला गया था।

    Hero Image
    19 सितंबर से शुरू होगी टेस्‍ट सीरीज। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और बांग्‍लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्‍ट सीरीज का आगाज होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैच खेल जाएंगे। टेस्‍ट सीरीज के लिए भारत और बांग्‍लादेश की टीम का एलान भी हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्‍लादेश टीम हाल ही में पाकिस्‍तान को टेस्‍ट सीरीज में धूल चटाकर आ रही है। ऐसे में बांग्‍लादेश टीम की कोशिश भारत को भी टेस्‍ट सीरीज में मात देने की होगी। हालांकि, बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट में भारतीय टीम के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

    2000 में खेला गया था पहला टेस्‍ट

    • भारत और बांग्‍लादेश के बीच पहला टेस्‍ट मैच 10 नवंबर 2000 को ढाका में खेला गया था।
    • तब से अब तक करीब 24 साल में दोनों टीमों के बीच 8 टेस्‍ट सीरीज और 13 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं।
    • भारतीय टीम ने इनमें से 7 सीरीज अपने नाम की हैं।
    • 2015 में भारत-बांग्‍लादेश के बीच खेली गई एकमात्र टेस्‍ट सीरीज ड्रॉ रही थी।
    • दोनों देशों के बीच अब तक 13 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं।
    • इनमें से भारतीय टीम ने 11 पर कब्‍जा जमाया है। बांग्‍लादेश एक भी टेस्‍ट नहीं जीता है।
    • 2007 और 2015 में खेला गया टेस्‍ट मैच ड्रॉ रहा था।

    2022 में खेली गई थी आखिरी टेस्‍ट सीरीज

    भारत और बांग्‍लादेश के बीच आखिरी टेस्‍ट सीरीज दिसंबर 2022 में खेली गई थी। केएल राहुल की कप्‍तानी में खेली गई इस 2 मैचों की सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम किया था। चटगांव में खेले गए पहले टेस्‍ट को भारतीय टीम ने 188 रन से और मीरपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले को 3 विकेट से जीता था।

    IND vs BAN टेस्‍ट सीरीज का रिजल्‍ट

    • नवंबर, 2000: भारत ने 1-0 से सीरीज जीती
    • दिसंबर, 2004: भारत ने 2-0 से सीरीज जीती
    • मई, 2007: भारत ने 2 मैचों की सीरीज 1-0 से जीती
    • जनवरी, 2010: भारत ने 2-0 से सीरीज जीती
    • जनवरी 2015: सीरीज ड्रॉ रही
    • फरवरी 2017: भारत ने 1-0 से सीरीज जीती
    • नवंबर 2019: भारत ने 2-0 से सीरीज जीती
    • दिसंबर 2022: भारत ने 2-0 से सीरीज जीती

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 8 महीने बाद टेस्‍ट खेलते नजर आएंगे Virat Kohli, चेन्‍नई में 45 मिनट की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी; बुमराह ने भी बिखेरा जलवा

    IND vs BAN टेस्‍ट मैच का रिजल्‍ट

    • 10 नवंबर, 2000: भारत ने 9 विकेट से जीता
    • 10 दिसंबर, 2004: भारत ने पारी और 140 रन से जीता
    • 17 दिसंबर, 2004: भारत ने पारी और 83 रन से जीता
    • 18 मई, 2007: ड्रॉ
    • 25 मई, 2007: भारत ने पारी और 239 रन से जीता
    • 17 जनवरी, 2010: भारत ने 113 रन से जीता
    • 24 जनवरी, 2010: भारत ने 10 विकेट से जीता
    • 10 जनवरी, 2015: ड्रॉ
    • 9 फरवरी, 2017: भारत ने 208 रन से जीता
    • 14 नवंबर, 2019: भारत ने पारी और 130 रन से जीता
    • 22 नवंबर, 2019: भारत ने पारी और 46 रन से जीता
    • 14 दिसंबर, 2022: भारत ने 188 रन से जीता
    • 22 दिसंबर, 2022: भारत ने 3 विकेट से जीता

    ये भी पढ़ें: IND vs BAN: मोर्ने मोर्केल ने गेंदबाजी कोच बनने के बाद पिता को किया फोन, भावुक बातचीत का किया खुलासा