Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus: ODI में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित, विराट हैं इस नंबर पर

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Fri, 20 Nov 2020 08:14 PM (IST)

    Ind vs Aus ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। इस मामले में रोहित के ठीक पीछे सचिन हैं तो विराट कोहली इस स्थान पर हैं। इस लिस्ट में एम एस धौनी भी शुमार हैं।

    टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से वनडे क्रिकेट की शुरुआत होगी। टीम इंडिया को इस दौरे पर पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज, फिर तीन मैचों की टी 20 सीरीज और सबसे आखिर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस बार रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उनके चोटिल होने की वजह से उन्हें वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है। रोहित के टीम में नहीं होने से विराट कोहली की जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड काफी अच्छा है ऐसे में टीम इंडिया को उनकी कमी जरूर खलेगी, लेकिन अगर बात ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने की हो तो यहां पर रोहित शर्मा इस समय सबसे आगे चल रहे हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में अपने क्रिकेट करियर के दौरान वनडे में 990 रन बनाए थे। वहीं कंगारू टीम के खिलाफ उनकी धरती पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 740 रन बनाए थे। 

    विराट कोहली की बात करें तो भारतीय कप्तान ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया में 629 रन बनाए हैं और वो इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। एम एस धौनी 684 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। 

    ODI में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप चार भारतीय बल्लेबाज-

    990 - रोहित शर्मा

    740 - सचिन तेंदुलकर

    684 - MS Dhoni

    629 - विराट कोहली

    वनडे क्रिकेट में ओवरऑल बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी सचिन तेंदुलकर ही हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 71 मैचों में 3077 रन बनाए थे तो वहीं रोहित शर्मा यहां भी दूसरे स्थान पर काबिज हैं। रोहित ने कंगारू टीम के खिलाफ 40 वनडे मैचों में 2208 रन बनाए हैं तो वहीं विराट कोहली यहां तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 वनडे मैचों में 1910 रन बनाए हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner