Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: Rishabh Pant का गाबा में ‘पुष्पा राज’.., विकेट के पीछे से करिश्मा कर Dhoni के क्लब में मारी धांसू एंट्री

    Rishabh Pant 150 Dismissals in test भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गाबा टेस्ट (Gabba Test) के दूसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पंत ने उस्मान ख्वाजा का कैच लिया। यह पंत का 150 शिकार था। इस तरह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पंत 150 शिकार करने वाले दुनिया के 34वें विकेटकीपर बने।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 15 Dec 2024 09:15 AM (IST)
    Hero Image
    Rishabh Pant ने विकेट के पीछे से किया करिश्मा, धोनी के क्लब में मारी एंट्री

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rishabh Pant Record: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गाबा टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया। पंत ने विकेट के पीछे से उस्मान ख्वाजा का कैच लपककर बतौर विकेटकीपर अपने टेस्ट करियर का 150वां विकेट लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह विकेट के पीछे 150 या इससे ज्यादा शिकार करने वाले भारत के तीसरे विकेटकीपर बने। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और सैयद किरमानी के खास क्लब में एंट्री की।

    Rishabh Pant ने विकेट के पीछे से किया करिश्मा, धोनी के क्लब में मारी एंट्री

    दरअसल, ऋषभ पंत ने ब्रिसबेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर उस्‍मान ख्वाजा का कैच लपकते हुए पंत ने टेस्‍ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 150 विकेट पूरे किए और भारत के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो गए।

    इसके साथ ही 27 साल के पंत टेस्‍ट क्रिकेट में 150 डिसमिसल पूरा करने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और सैयद किरमानी यह उपलब्‍धि हासिल कर चुके हैं। पंत, जो अब तक 41 टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं, उनके नाम 135 कैच और 15 स्‍टम्‍पिंग्स हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 6 भारतीय, जिन्होंने 2021 में तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का 'गाबा का घमंड', ब्रिस्बेन टेस्ट 2024 में खलेगी उनकी कमी

    इस लिस्‍ट में धोनी पहले नंबर पर हैं, जिनके नाम 294 डिसमिसल हैं, जिसमें 256 कैच और 38 स्‍टम्‍पिंग्स शामिल हैं।  दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है जिन्होंने 163 टेस्ट में 209 कैच लपके हैं। वहीं सैयद किरमानी 198 डिसमिसल (160 कैच और 38 स्‍टम्‍पिंग्स) हासिल किए।

    बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे ज्यादा विकेटों के पीछे शिकार

    एमएस धोनी- 294

    सैयद किरमानी-198

    ऋषभ पंत- 150

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली गाबा में ऑस्ट्रेलियाई फैंस से भिड़े, कैच लेने के बाद किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया Video

    IND Vs AUS: पहले सेशन का खेल भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा

    ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन के पहले सत्र तक 3 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के बॉलर्स के नाम पहला सेशन रहा, जहां जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट हासिल किए, जबकि नीतीश रेड्डी ने एक विकेट लिया। मौजूदा समय में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले, पहले दिन बारिश के कारण 13.2 ओवर का ही खेल हो सका।