Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बनाया ODI का सबसे बड़ा स्कोर, मैक्सवेल और लाबुशाने का जलवा

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 29 Nov 2020 01:39 PM (IST)

    Ind vs Aus भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों ने दूसरे मैच में 50 से ज्यादा रन की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के विरुद्ध वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने में भी सफलता हासिल की।

    Hero Image
    Ind vs Aus: आरोन पिंच व डेविड वार्नर (फोटो क्रेडिट- रायटर्स)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs Aus 2nd ODI: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 389 रन का स्कोर खड़ा किया। वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ ये ऑस्ट्रेलिया का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। कंगारू टीम ने शुक्रवार को ही भारत के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाया था, लेकिेन एक ही दिन के बाद इस टीम ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। पिछले मैच में मेजबान टीम ने 374 रन बनाए थे तो अब वहीें मैच में 389 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बना दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के खिलाफ वनडे में ऑस्ट्रेलिया के पांच सबसे बड़े स्कोर-

    -389/4 (2020)

    -374/6 (2020)

    -359/2 (2003)

    -359/5 (2004)

    -359/5 (2013)

    इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और टीम की शुरुआत शानदार रही तो वहीं आखिर में एक बार फिर से ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से 29 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए और टीम के स्कोर को 389 तक पहुंचा दिया। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबूशाने ने भी 61 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली। 

    वनडे क्रिकेट की बात करें तो साल 2013 यानी सात साल के बाद किसी टीम को टॉप पांच बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रन बनाए। इस मैच में भारत के खिलाफ डेविड वार्नर ने 77 गेंदों पर 83 रन जबकि कप्तान आरोन फिंच ने 60 रन की पारी खेली। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर 104 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके व 2 छक्के भी लगाए। तो चौथे नंबर पर लाबूशाने ने 70 रन और पांचवें नंबर पर मैक्सी ने नाबाद 63 रन की पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों की कमाल की पारी के दम पर ही इस वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इतना बड़ा विशाल स्कोर बनाने में सफलता अर्जित की। 

    comedy show banner
    comedy show banner