Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, कुमार संगकारा की बराबरी की; टॉप पर मौजूद हैं सचिन

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 07:10 PM (IST)

    Virat Kohli Record विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 19वीं बार डेब्यू करने वाले गेंदबाज का शिकार बने हैं। उन्हें संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली 490 मैच में कुल 19 बार डेब्यू करने वाले गेंदबाज का शिकार बने हैं।

    Hero Image
    टॉड मर्फी ने विराट कोहली को किया आउट। IND vs AUS Test फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। नागपुर टेस्ट में भारत के स्टार विराट कोहली के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टॉड मर्फी की गेंद पर आउट होते ही कोहली ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। कोहली 12 रन बनाकर टेस्ट में डेब्यू कर रहे ऑस्ट्रेलिया के टॉड मर्फी का शिकार बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 19वीं बार डेब्यू करने वाले गेंदबाज का शिकार बने हैं। उन्हें संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली 490 मैच में कुल 19 बार डेब्यू करने वाले गेंदबाज का शिकार बने हैं। वहीं, संगकारा 594 मैच में 19 बार डेब्यू गेंदबाज की गेंद पर आउट हुए हैं। सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं।

    सबसे ज्यादा सचिन हुए हैं आउट

    सचिन 664 मैच में सबसे ज्यादा 35 बार डेब्यू करने वाले गेंदबाज का शिकार बने हैं। उनके बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने 652 मैच में 23 बार आउट हुए हैं। बांग्लादेश के महमूदुल्ला 386 मैच में 23 बार, भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन 433 मैच में 23 बार, वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस 354 मैच में 22 बार, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ 493 मैच में 20 बार, भारत के राहुल द्रविड़ 509 मैच में 20 बार और भारत के ही वीवीएस लक्ष्मण 220 मैच में 20 बार आउट हुए हैं।

    लगातार 37वीं पारी में कोहली हुए नाकाम

    बता दें कि विराट कोहली लगातार 37वीं पारी में शतक नहीं लगा सके हैं। कोहली का पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था। उसके बाद से कोहली ने छह अर्धशतक लगाए हैं। गौरतलब हो कि विराट लगातार 10 पारियों से अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं। उनका पिछला अर्धशतक 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। तब कोहली ने 79 रन की पारी खेली थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS : पहले टेस्ट में Todd Murphy ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, केएस भरत को आउट करते ही रचा इतिहास

    यह भी पढ़ें- India vs Australia Day 2 Highlights : जडेजा और अक्षर के अर्धशतक की बदौलत संभला भारत, हासिल की 144 रन की बढ़त

    comedy show banner