Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: पहले टेस्ट में R Ashwin रच सकते है इतिहास, तोड़ देंगे इस भारतीय दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Fri, 03 Feb 2023 11:43 AM (IST)

    Ravichandran Ashwin Record भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शुरुआती दो टेस्ट की स्क्वॉड में शामिल है। बता दें कि अश्विन के पास 9 फरवरी को खेले जाने वाले पहले टेस्ट में इतिहास रचने का सुनहेरा मौका है।

    Hero Image
    Ravichandran Ashwin, IND vs AUS 1st Test

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ravichandran Ashwin, IND vs AUS 1st Test। भारतीय टीम के अनुभवी स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए शुरुआती दो टेस्ट की स्क्वॉड में शामिल है। बता दें कि अश्विन के पास 9 फरवरी को खेले जाने वाले पहले टेस्ट में इतिहास रचने का सुनहेरा मौका है। दरअसल, अश्विन अपने टेस्ट करियर के एक अद्भुत रिकॉर्ड को हासिल करने के बस एक कदम दूर हैं। आइये जानते है इस बारे में विस्तार से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: पहले टेस्ट में Ravichandran Ashwin के पास है इतिहास रचने का मौका

    दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है। इस मुकाबले में अगर टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) अगर एक विकेट ले लेते है, तो वह टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 450 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। बता दें कि सबसे कम टेस्ट खेलकर 450 विकेट लेने की खास उपलब्धि अश्विन अपने 89वें टेस्ट मैच में हासिल करेंगे।

    इस खास उपलब्धि के साथ ही वह भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जिन्होंने 93वें टेस्ट मैच में 450 विकेट हासिल किया था। जबकि, टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है, जिन्होंने कुल 88 टेस्ट मैच खेलते हुए 450 विकेट लेने का कारनामा किया था।

    टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट

    1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 88 टेस्ट मैच

    2. अनिल कुंबले (भारत) - 93 टेस्ट मैच

    3. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 100 टेस्ट मैच

    4. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 101 टेस्ट मैच

    5. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 112 टेस्ट मैच

    IND vs AUS: शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

    यह भी पढ़े:

    Women's T20 World Cup 2023: 10 टीमों के बीच कब-कब होगी भिड़त, जानें महिला टी-20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल

    यह भी पढ़े:

    IND vs AUS: टेस्ट सीरीज में इस ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर से Virat Kohli को रहना होगा सावधान, आंकड़े दे रहे हैं गवाही