Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PSL 2024 Final: Imad Wasim ने बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, ये कारनामा दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं कर पाया

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 11:17 AM (IST)

    इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने सोमवार को पाकिस्‍तान सुपर लीग 2024 के फाइनल में इतिहास रच दिया। इमाद वसीम ने गेंद से धूम मचाई और ये कारनामा करने वाले पहले क्रिकेटर बने। इमाद वसीम के ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने पीएसएल फाइनल में मुल्‍तान सुल्‍तांस को आखिरी गेंद पर मात दी। यूनाइटेड ने दूसरी बार पीएसएल खिताब जीता।

    Hero Image
    इमाद वसीम ने पीएसएल फाइनल में इतिहास रच दिया (Pic Credit - PCB X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने सोमवार को पाकिस्‍तान सुपर लीग के फाइनल में इतिहास रच दिया। बता दें कि इस्‍लामाबाद यूनाइटेड और मुल्‍तान सुल्‍तांस के बीच कराची के नेशनल स्‍टेडियम में पाकिस्‍तान सुपर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुल्‍तान सुल्‍तांस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने जल्‍द ही उसका यह फैसला गलत साबित कर दिया। वसीम ने पारी के दूसरे ओवर में यासिर खान और डेविड विली को अपना शिकार बनाया। इसके बाद उन्‍होंने खुशदिल शाह, क्रिस जॉर्डन और अब्‍बास अफरीदी को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए।

    इमाद वसीम का रिकॉर्ड

    इमाद वसीम पाकिस्‍तान सुपर लीग फाइनल में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बने। पता हो कि पाकिस्‍तान सुपर लीग का 9वां संस्‍करण समाप्‍त हुआ और इमाद के अलावा यह कारनामा कोई और गेंदबाज नहीं कर पाया है। इमाद वसीम से पहले पीएसएल फाइनल में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड शाहीन अफरीदी के नाम दर्ज था।

    यह भी पढ़ें: ड्रेसिंग रूम में दम मारो दम! Imad Wasim ने मैच के दौरान लगाए सिगरेट के कश; फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन्स

    शाहीन अफरीदी ने 2023 पीएसएल फाइनल में मुल्‍तान सुल्‍तांस के खिलाफ 51 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा फाइनल में कोई गेंदबाज क्रमश: पांच या चार विकेट नहीं ले पाया है।

    पीएसएल फाइनल में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
    खिलाड़ी साल गेंदबाजी प्रदर्शन
    इमाद वसीम 2024 5/23
    शाहीन अफरीदी 2023 4/51
    मोहम्‍मद असगर 2017 3/16
    आसिफ अफरीदी 2022 3/19
    उस्‍मा मीर 2023 3/23

    इस्‍लामाबाद यूनाइटेड बना चैंपियन

    बता दें कि इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने सोमवार को पाकिस्‍तान सुपर लीग 2024 फाइनल में मुल्‍तान सुल्‍तांस को आखिरी गेंद पर दो विकेट से मात देकर दूसरी बार खिताब जीता। मुल्‍तान सुल्‍तांस ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में यूनाइटेड ने 8 विकेट गंवाकर लक्ष्‍य हासिल किया। इमाद वसीम को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यह भी पढ़ें: इस्‍लामाबाद यूनाइटेड दूसरी बार बना चैंपियन, सांस थाम देने वाले मैच में आखिरी गेंद पर मुल्‍तान सुल्‍तांस को रौंदा