Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS W vs SA W: लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम, मैच में टूटे 5 बड़े रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 18 Oct 2024 12:01 PM (IST)

    AUS W vs SA W विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को साउथ अफ्रीका महिला टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को मात दी। दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया का विजयी रथ रोका। लीग स्‍टेज में ऑस्‍ट्रेलिया ने सभी मुकाबले अपने नाम किए थे। साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार विश्‍व कप के फाइनल में पहुंची है।

    Hero Image
    फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम। इमेज- T20 World Cup

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को साउथ अफ्रीका विमंस टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया विमंस टीम से हुआ। दुबई में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया का विजयी रथ रोका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी सबसे ज्‍यादा बार अपने नाम करने वाली ऑस्‍ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में हराकर खिताब की रेस से बाहर कर दिया। वहीं साउथ अफ्रीका टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची।

    बेकार गई मूनी की पारी

    • ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रन बनाए।
    • बेथ मूनी (44), ताहलिया मैक्ग्रा (27), एलिसे पेरी (31) और फोएबे लिचफील्ड (16*) ने अहम योगदान दिया।
    • जवाब में साउथ अफ्रीका महिला टीम ने 17.2 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया।
    • एनेके बॉश 48 गेंदों पर 74 रन बनाकर नाबाद रहीं।
    • उनके अलावा कप्‍तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 42 रन की पारी खेली।
    • मुकाबले के दौरान 5 अहम रिकॉर्ड बने।

    सबसे बड़ी साझेदारी

    दक्षिण अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए अपनी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। लौरा वोल्वार्ड्ट और एनेके बॉश के बीच दूसरे विकेट के लिए 65 गेंदों पर 96 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने साउथ अफ्रीका को फाइनल तक पहुंचाया। इससे पहले फरवरी 2023 में ताहलिया मैकग्राथ और एशले गार्डनर ने 81 रन जोड़े थे।

    लौरा वोल्वार्ड्ट ने बनाया खास रिकॉर्ड

    • लौरा वोल्वार्ड्ट विमंस टी20 विश्व कप के नॉकआउट में संयुक्त रूप से सबसे ज्‍यादा (चार) लगातार 40 से अधिक स्कोर करने वाली प्‍लेयर बनीं।
    • विमंस टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 गेंदों पर 61 रन बनाए।
    • बेथ मूनी ने भी इस गेम में अपना लगातार चौथा 40-प्लस स्कोर दर्ज किया।
    • ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग ने 2014 से 2016 तक लगातार तीन पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

    बेथ मूनी के टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन

    ऑस्‍ट्रेलिया की टॉस स्‍कोरर बेथ मूनी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले प्‍लेयर बन गई हैं। उन्‍होंने 100वीं पारी में यह कारनामा किया। इस लिस्‍ट में दूसरे पर स्टैफनी टेलर (103) और तीसरे पर सुजी बेट्स (105) हैं।

    एनेके बॉश ने खेली मैच जिताऊ पारी

    नंबर 3 पर बल्‍लेबाजी करने आईं एनेके बॉश ने 48 गेंदों पर नाबाद 74 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने विमंस टी20 विश्व कप 2024 का हाइएस्‍ट व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया।

    यह विमंस टी20 विश्व कप में सफल रन चेज में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी था। इससे पहले क्लेयर टेलर ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाए थे। साथ ही 2020 में श्रीलंका के खिलाफ सोफी डिवाइन ने 75* रन बनाए थे।

    ये भी पढ़ें: AUS W vs SA W: साउथ अफ्रीका ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह

    सफल रन चेज

    विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप में यह साउथ अफ्रीका महिला टीम का सबसे ज्‍यादा रन चेज है। इससे पहले उन्होंने 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ 124 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था।

    ये भी पढ़ें: AUS W vs SA W: 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा... महिला टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने किया सबसे बड़ा उलटफेर

    comedy show banner
    comedy show banner