Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 साल के बैन से शाकिब को लगा झटका, ICC टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Wed, 30 Oct 2019 11:04 AM (IST)

    29 अक्टूबर 2019 को शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया। बांग्लादेशी ऑलराउंडर पर लगाया गया यह बैन 29 अक्टूबर 2020 तक जारी रहेगा।

    2 साल के बैन से शाकिब को लगा झटका, ICC टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को बांग्लादेश के टी20 और टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hassan) पर दो साल का बैन लगाने का फैसला लिया। शाकिब पर फिक्सिंग के लिए बुकी के संपर्क किए जाने की बात आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट से छिपाने की वजह से लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी ने शाकिब अल हसन पर दो साल तक किसी तरह की क्रिकेट खेलने पर बैन लगाया है। बांग्लादेशी ऑलराउंडर पर दो साल का बैन लगाया गया है लेकिन वह अगले साल ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। शाकिब के दो साल में से एक साल का बैन कम किया गया है। तीन मौकों पर उनसे संपर्क किए जाने की बात कबूल करने की वजह से सजा को कम किया गया है।

    शाकिब के टी20 विश्व कप का सपना टूटा

    29 अक्टूबर 2019 को शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने प्रतिबंध (ICC Banned Shakib) लगाने का फैसला लिया। बांग्लादेशी ऑलराउंडर पर लगाया गया यह बैन 29 अक्टूबर 2020 तक जारी रहेगा। इसी वहज से अब शाकिब ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World cup) में नहीं खेल पाएंगे। वर्ल्ड कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक किया जाना है। शाकिब का बैन 29 अक्टूबर को खत्म होने वाला है यानी वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

    क्यों वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे शाकिब

    आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है। टूर्नामेंट लगभग एक महीने तक चलेगा। शाकिब का बैन 29 अक्टूबर को खत्म होगा और वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर को शुरू होगा। आईसीसी के किसी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले ही टीम का चयन किया जाता है। शाकिब का बैन टूर्नामेंट शुरू होने के बाद खत्म होगा जिसकी वजह से जब बांग्लादेश की वर्ल्ड कप टीम चुनी जाएगी वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।