ICC World Cup 2019 Ind vs Pak: मैनचेस्टर में देखना चाहते हैं भारत-पाक का महा-मुकाबला, ऐसे खरीदें टिकट
ICC World Cup 2019 India vs Pak वायागोगो नाम की वेबसाइट पर भारत और पाकिस्तान के मैच के एक टिकट के लिए क्रिकेट के दीवाने गोल्ड लेवल का टिकट 6000 डॉलर का खरीदने को तैयार हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। ICC World Cup 2019 India vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच का रिश्ता उतार चढ़ाव से भरा है, लेकिन जब बात क्रिकेट की आती है, तो यह प्रतियोगिता पूरी तरह से एक अलग लेवल पर पहुंच जाती है। भारत-पाक का मैच क्रिकेट दुनिया में सबसे बड़ा मुकाबला होता है।
वर्ल्ड कप के सबसे बड़े मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें तैयार हैं। क्रिकेट फैन्स को भी इस हाईवोल्टेज मैच का बेसब्री से इंतजार है। इस मैच का क्रेज सिर्फ भारत या पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के 124 देशों में देखने को मिलता है।
World Cup 2019 Ind vs Pak: PCB चीफ का बड़ा बयान, 'भारत से मैच के लिए नहीं मांगेंगे भीख'
राजनीतिक तनाव को भूलकर ये दोनों टीमें 16 जून को आमने सामने होंगी तो इंग्लैंड में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के इस महामुकाबले पर एक अरब से अधिक लोगों की निगाहें होंगी। यह मैच रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर खेला जाना है। हर बार की तरह इस बार भी भारत-पाक मैच के टिकटों की बिकरी सबसे ज्यादा हुई।
48 घंटे में बिक गए थे टिकट
भारत-पाक के मैच की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 25 हजार की दर्शक क्षमता वाले ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में मैच देखने के लिए आईसीसी को 4 लाख से ज्यादा आवेदन मिले। लंकाशायर क्रिकेट के मुताबिक, मैच के टिकट 13-14 मई को 48 घंटे में बिक गए।
पिछले वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के टिकट 12 मिनट में बिक गए थे, लेकिन इस बार पुलवामा हमले के कारण इसमें ज्यादा समय लगा। भारत-पाक के बीच तनाव के कारण दर्शक असमंजस में थे। इस मैच को देखने के लिए दर्शक इंग्लैंड से ही नहीं, अन्य देशों से भी आने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच के टिकट के लिए भी ढाई लाख से ज्यादा आवेदन मिले थे।
6000 डॉलर का मिल रहा है टिकट
टिकट जब रिलीज किए गए थे तो उस वक्त सबसे महंगा प्लैटिनम टिकट था, जो उस वक्त 300 डॉलर का था। जिनके पास टिकट हैं, अब वे उसे ब्लैक में बेचने की जुगत में हैं। अब वायागोगो नाम की वेबसाइट पर भारत और पाकिस्तान के मैच के एक टिकट के लिए क्रिकेट के दीवाने गोल्ड लेवल का टिकट 6000 डॉलर का खरीदने को तैयार हैं।
पाक पर भारी पड़ेंगे भारतीय दर्शक
इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले इस मैच में भारतीय टीम को जोरदार समर्थन मिलने की उम्मीद है क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि इस मैच के 66.6% टिकट भारतीय दर्शकों ने खरीदे हैं जबकि 18% पाकिस्तानी दर्शकों ने। हालांकि, ये कोई नई बात नहीं है कि भारतीय टीम को समर्थन देने के लिए फैन्स ज्यादा तादाद में आने वाले हैं। टीम इंडिया दुनिया भर में काफी लोकप्रिय टीम है और दुनिया के हर कोने में फैंस इस टीम पर अपना प्यार बरसाने के लिए स्टेडियम में पहुंचते हैं।
इसके अलावा आप वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें dainikjagran.com पर पढ़ सकते हैं।
शुरू हो गया है क्रिकेट क्विज कॉन्टेस्ट जागरण ऐप पर। रोज जीत सकते हैं स्मार्ट फोन। आज से ही हिस्सा लें। डाउनलोड करें जागरण ऐप।
Andrioid फोन पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
Iphone पर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।