Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harry Brook रन आउट हुए और अपने नाम दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड, इंग्लिश क्रिकेट में 15 साल बाद हुआ कुछ ऐसा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 12:27 PM (IST)

    Harry Brook out on diamond duck इंग्‍लैंड के उभरते हुए स्‍टार बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बिना खाता खोले रन आउट हो गए। ब्रूक ने एक भी गेंद का सामना नहीं किया और रन आउट हुए। इसी के साथ ब्रूक के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

    Hero Image
    Harry Brook dismissed on Diamond Duck: हैरी ब्रूक रन आउट हुए

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। इंग्‍लैंड के उभरते हुए स्‍टार बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड की दूसरी पारी के दौरान हैरी ब्रूक बिना एक भी गेंद खेले रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। हैरी ब्रूक इंग्‍लैंड के दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं, जो डायमंड डक पर आउट हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोंटी पनेसर बिना कोई गेंद खेले रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे। तब पनेसर के नाम डायमंड डक का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। अब हैरी ब्रूक भी इस अनचाहे क्‍लब का हिस्‍सा बन गए हैं। बता दें कि डायमंड डक में खिलाड़ी केवल दो तरीके से आउट हो सकता है। या तो वो बिना गेंद का सामना किए रन आउट हो जाए या फिर वो गेंद का सामना कर रहा हो, लेकिन यह वाइड हो और वो स्‍टंप आउट हो जाए।

    यह घटना इंग्‍लैंड की दूसरी पारी के 22वें ओवर की है। रूट ने साउथी की पहली गेंद पर गली की दिशा में शॉट खेला और रन लेने दौड़ गए। तीसरी स्लिप में मुस्‍तैद ब्रेसवेल ने दौड़ते हुए गेंद लपकी और विकेटकीपर ब्‍लंडेल को थ्रो किया। ब्‍लंडेल ने बिना देरी किए गिल्लियां बिखेर दी और तब तक ब्रूक क्रीज से काफी दूर थे। इस तरह ब्रूक डायमंड डक का शिकार हुए। उनके आउट होने पर इंग्‍लैंड का स्‍कोर 80/5 हो गया था।

    क्‍या है डायमंड डक?

    जब बल्‍लेबाज बिना गेंद खेले आउट हो जाता है तो उसे क्रिकेट की भाषा में डायमंड डक कहते हैं। अधिकांश देखने को मिला है कि बल्‍लेबाज बिना गेंद का सामना किए रन आउट होकर पवेलियन लौटता है। इसके अलावा बल्‍लेबाज अगर पहली गेंद का सामना कर रहा हो, लेकिन यह वाइड हो और वो स्‍टंप आउट हो जाए तो उसे डायमंड डक कहा जाता है।

    न्‍यूजीलैंड ने जीता मैच

    न्‍यूजीलैंड ने मंगलवार को इंग्‍लैंड को दूसरे टेस्‍ट में 1 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। बता दें कि वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और अपनी पहली पारी 435/8 के स्‍कोर पर घोषित की। जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 209 रन पर ऑलआउट हुई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

    न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी 483 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह इंग्‍लैंड के सामने जीतने के लिए 258 रन का लक्ष्‍य था। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए थ्री लायंस की टीम 256 रन पर ऑलआउट हो गई और 1 रन से मैच हार गई।

    यह भी पढ़ें: NZ vs ENG: न्‍यूजीलैंड ने रोमांच से भरे टेस्‍ट में ENG को 1 रन से हराया, मैच में हैरान करने वाले आंकड़ें बने

    यह भी पढ़ें:  146 साल के टेस्‍ट इतिहास में पहली बार इंग्‍लैंड से हुई बड़ी चूक, अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड