Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: भारतीय टीम के लिए शर्मनाक पल, वनडे क्रिकेट में पहली बार अनचाहे रिकॉर्ड का बनी हिस्‍सा

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 08:52 PM (IST)

    भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंकाई स्पिनरों के सामने भारतीय टीम ने सरेंडर किया और पूरी टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ भारतीय टीम के नाम वनडे इतिहास में पहली बार अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। जानिए भारतीय टीम क्‍यों हुई शर्मसार।

    Hero Image
    भारतीय टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम का मंगलवार को एशिया कप के सुपर-4 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ बल्‍लेबाजी में प्रदर्शन लचर रहा। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हुई।

    कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। कप्‍तान रोहित शर्मा (53) ने अर्धशतक जमाकर कई रिकॉर्ड्स बनाए।

    हालांकि, भारतीय कप्‍तान के अलावा कोई बल्‍लेबाज श्रीलंकाई स्पिनर्स का सामना डटकर नहीं कर सका। ये कहना गलत नहीं होगा कि श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्‍लेबाजों ने सरेंडर किया। इसी के साथ भारतीय टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Rohit Sharma और Shubman Gill ने अपने नाम किया ODI का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसे करने वाली बनी पहली ओपनिंग जोड़ी

    भारत के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

    वनडे इतिहास में पहला मौका है जब भारत के सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए। श्रीलंका की तरफ से दुनीथ वेलालागे ने सबसे ज्‍यादा 5 विकेट लिए। चरित असलंका ने चार विकेट चटकाए। महीश थीक्षणा के खाते में एक विकेट आया। भारत के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर कप्‍तान रोहित शर्मा ही रहे।

    श्रीलंका का बड़ा कमाल

    वहीं, श्रीलंकाई टीम का वनडे क्रिकेट में जबरदस्‍त प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। श्रीलंका ने भारत को ऑलआउट किया। इसी के साथ श्रीलंकाई टीम ने लगातार 14वें वनडे में विरोधी टीम को ऑलआउट किया। दासुन शनाका के नेतृत्‍व वाली श्रीलंका के स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया।

    एशिया कप 2023 से संबंधित खबरें पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें