IND vs AUS: गोल्डन डक पर आउट ईशान, रोहित-अय्यर का भी नहीं खुला खाता, चेन्नई में शर्मसार हुआ भारत का टॉप ऑर्डर
चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर शर्मसार हुआ है। कंगारू तेज गेंदबाजों के आगे ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा से आसानी से घुटने टेक दिए। वहीं श्रेयस अय्यर भी तोहफे के तौर पर अपना विकेट भेंट करके चलते बने। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर शर्मसार हुआ है। कंगारू तेज गेंदबाजों के आगे ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा से आसानी से घुटने टेक दिए। वहीं, श्रेयस अय्यर भी तोहफे के तौर पर अपना विकेट भेंट करके चलते बने। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन चलते बने हैं।
गोल्डन डक पर आउट ईशान
शुभमन गिल की जगह पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए ईशान किशन के पास वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मैच में छाप छोड़ने का सुनहरा मौका था। हालांकि, छाप छोड़ने की बात तो छोड़िए, यहां तो ईशान एक गेंद भी ठीक तरह से नहीं खेल सके। मिचेल स्टार्क की बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ करना विकेटकीपर बल्लेबाज को महंगा पड़ा और कैमरून ग्रीन ने आसान सा कैच लपक लिया। ईशान वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए।
Rohit Sharma 🦆
Ishan Kishan 🦆
Shreyas Iyer 🦆
First time in India’s ODI history 3 of the top-4 batters have got out for DUCKS.
Who would have thought of such a start for Indian batters in the first match of their home World Cup!! #INDvAUS#icccricketworldcup2023
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 8, 2023
रोहित-अय्यर का भी नहीं खुला खाता
ईशान किशन के पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया की पारी को संवारने की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर थी।हालांकि, हिटमैन भी चेन्नई में मौजूद तमाम क्रिकेट फैन्स को निराश करके पवेलियन लौट गए। जोश हेजवलुड की अंदर आती गेंद को रोहित समझ नहीं सके और विकेट के सामने पाए गए। रोहित ने रिव्यू का भी इस्तेमाल किया, पर वो भी उनको बचा नहीं सका। श्रेयस अय्यर भी इसी ओवर में बेहद खराब शॉट खेलकर जीरो पर आउट हुए।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 36 साल बाद Ravindra Jadeja ने दोहराया World Cup में यह कारनामा, ऐसा करने वाले बने दूसरे IND बॉलर
वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। रोहित शर्मा छह गेंदों का सामना करने के बाद जीरो पर आउट हुए। वहीं, अय्यर मैच की तीसरी बॉल पर वॉर्नर के हाथों में आसान सा कैच देकर चलते बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।