Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MLC 2025: 19 छक्‍के, 51 गेंदों में 151 रन! Finn Allen ने तोड़ डाले टी20 के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स

    MLC 2025 फिन एलेन ने मेजर क्रिकेट लीग 2025 के उद्घाटन मुकाबले में रिकॉर्ड्स की बारिश कर दी। न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज ने सान फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न के लिए खेलते हुए केवल 51 गेंदों में 151 रन ठोक दिए। एलेन ने 296.07 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्‍होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और रिकॉर्ड 19 छक्‍के जड़े। फिन एलेन ने क्रिस गेल का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ा।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 13 Jun 2025 12:04 PM (IST)
    Hero Image
    फिन एलेन ने 51 गेंदों में 151 रन बनाए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। न्‍यूजीलैंड के ओपनर फिन एलेन ने मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी 2025) के उद्घाटन मैच में 151 रन की तूफानी पारी खेलकर टी20 क्रिकेट के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़े। एलेन टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले बल्‍लेबाज बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएलसी 2025 में सान फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स के लिए खेलते हुए फिन एलेन ने वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ केवल 51 गेंदों में 5 चौके और 19 छक्‍के की मदद से 151 रन बनाए। एलेन टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने। उन्‍होंने 49 गेंदों में यह आंकड़ा पार किया।

    क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

    बता दें कि एलेन ने अपनी पारी के दौरान 19 छक्‍के जड़े। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज के पूर्व विस्‍फोटक ओपनर क्रिस गेल और एस्‍टोनिया के साहिल चौहान द्वारा टी20 मैच की एक पारी में 18 छक्‍के जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ा। फिन एलेन ने टी20 पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के का नया रिकॉर्ड स्‍थापित किया।

    टी20 पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले बल्‍लेबाज

    • 19* - फिन एलेन
    • 18 - क्रिस गेल
    • 18 - साहिल चौहान

    यह भी पढ़ें: Finn Allen Century: 62 गेंद, 16 छक्‍के और 137 रन, न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज ने पाकिस्‍तान के उड़ाए होश, रिकॉर्ड्स का लगाया अंबार

    इस मामले में सबसे तेज

    26 साल के फिन एलेन ने केवल 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 34 गेंदों में अपना चौथा टी20 शतक जड़ा। एलेन ने एमएलसी में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया। वह न्‍यूजीलैंड के लिए भी सबसे तेज टी20 शतक जड़ने वाले बल्‍लेबाज बने।

    यूनिकॉर्न्‍स की एकतरफा जीत

    बता दें कि सान फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स ने फिन एलेन की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 269 रन बनाए। जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम की पूरी टीम 13.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। इस तरह सान फ्रांसिस्‍को यूनिकॉर्न्‍स ने एकतरफा अंदाज में 123 रन से जीत दर्ज की। फिन एलेन को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    यह भी पढ़ें: Finn Allen ने तीसरे टी-20 में मचाई तबाही, Haris Rauf के एक ओवर में ठोके 27 रन; तूफानी शतक के साथ चकनाचूर किए कई बड़े रिकॉर्ड्स