मोहम्मद कैफ ने सूर्य नमस्कार की फोटो की शेयर, ट्विटर पर बवाल
ट्विटर पर मोहम्मद कैफ एक बार फिर से ट्रोल्स के निशाने पर आ गए क्योंकि उन्होंने सूर्य नमस्कार की वकालत कर दी।
नई दिल्ली, जेएनएन। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इन दिनों ट्विटर पर खासे सक्रिय हैं। सक्रिय तो कैफ पहले भी रहते थे, पर इन दिनों उन्होंने अपने ट्वीट्स की वजह से ट्विटर ट्रोल्स को भी सक्रिय किया हुआ है।
कैफ के ताजा ट्वीट में शामिल है सूर्य नमस्कार करते हुए उनकी तस्वीरें। कैफ के इस ट्वीट को लेकर ट्विटर पर हंगामा मचा हुआ है। कुछ लोगों ने सूर्य नमस्कार को कैफ के मजहब के खिलाफ बताते हुए पूछा है कि वह ऐसी विवादित तस्वीरें क्यों पोस्ट कर रहे हैं। इसके जवाब में कैफ ने सूर्य नमस्कार को 'संपूर्ण व्यायाम' करार देते हुए सवाल किया कि किसी एक्सरसाइज का धर्म से क्या लेना-देना?
विराट, धोनी और सचिन कमाते हैं करोड़ों, पर जानें कितना करते हैं खर्च
कैफ ने ट्विटर पर #KaifKeFitnessFunde हैशटैग के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह सूर्य नमस्कार करते नजर आ रहे थे। उन्होंने लिखा था, 'सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण व्यायाम है, जिसमें बिना किसी मशीन या उपकरण के पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाती है।' इसी के साथ ट्विटर पर कुछ लोग उनके विरोध में ट्वीट करने लगे। एक यूजर ने लिखा, 'हमारा मजहब सूर्य नमस्कार की इजाजत नहीं देता।' एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'सूर्य नमस्कार हमारे मजहब के खिलाफ है। आप ऐसे विवादित बयान क्यों पोस्ट कर रहे हैं।'
In all 4pics,I had Allah in my heart.
Cant understand what doing any exercise,
Surya Namaskar or Gym has to do with religion.It benefits ALL pic.twitter.com/exq5pUclvu— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 31, 2016
बदले में कैफ ने लिखा, 'चारों तस्वीरों में दिखाई गई मुद्राएं करते समय मेरे मन में अल्लाह का ख्याल था। मेरी समझ में नहीं आता कि सूर्य नमस्कार हो या जिम, किसी व्यायाम का मजहब से क्या लेना-देना है। यह सभी को समान रूप से फायदा पहुंचाता है।' कैफ के इस ट्वीट को उनके फैंस का भरपूर समर्थन मिला। एक शख्स ने लिखा, 'सूर्य किसी एक धर्म से ताल्लुक नहीं रखता है। ऐसी बातों पर ध्यान न दें।'देखिए, कैफ ने एक यूजर को कैसे दिया जवाब-
.@KazmiIftakhar Dear Iftakhar,who wrote your Bio?
Is your tweet misleading or your Bio?#AcceptanceAndInclusiveness needed my friend.Tk care pic.twitter.com/4ZE3I1lg7o— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 1, 2017
इससे पहले, जब ट्विटर ट्रोल्स के निशाने पर अपनी पत्नी हसीन जहां की फोटो को लेकर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आए थे तो कैफ ने खुलकर शमी का समर्थन किया था। उन्होंने लिखा था, 'ऐसी टिप्पणियां वाकई शर्मनाक हैं। मैं पूरी तरह से मोहम्मद शमी के साथ हूं। देश में और भी कई बड़े मुद्दे हैं। उम्मीद करता हूं लोगों में अक्ल आएगी।'
तस्वीरें : इन स्टार क्रिकेटर्स ने वर्ष 2016 में क्रिकेट को कहा अलविदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।