Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंग्लैंड ने अच्छी फॉर्म के बावजूद जोफ्रा आर्चर को किया बाहर, World Cup खेलने का सपना टूटा!

    By Vikash GaurEdited By:
    Updated: Sat, 11 May 2019 06:24 PM (IST)

    England vs Pakistan इंग्लैंड ने अच्छी फॉर्म के बावजूद जोफ्रा आर्चर को दूसरे वनडे मैच से बाहर कर दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंग्लैंड ने अच्छी फॉर्म के बावजूद जोफ्रा आर्चर को किया बाहर, World Cup खेलने का सपना टूटा!

    नई दिल्ली, जेएनएन। England vs Pakistan: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और टीम मैनेजमेंट ने अच्छी फॉर्म के बावजूद राइंजिंग स्टार जोफ्रा आर्चर को दूसरे वनडे मैच से बाहर कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में वनडे इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर को दूसरे मैच में बैंच पर बिठा दिया गया। जोफ्रा आर्चर का डेब्यू मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन, जोफ्रा आर्चर ने अपने कुछ ही गेंदों में छाप छोड़ने का काम किया था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन के केनिंग्टन ओवल में बारिश की भेंट चढ़े इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच में जोफ्रा आर्चर ने कुल 4 ओवर किए, जिसमें से 2 ओवर इस गेंदबाज ने मेडन फेंक डाले। इसके साथ-साथ जोफ्रा आर्चर ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान का विकेट चटकाकर इंग्लैंड को पहला ब्रैकथ्रू दिलाया। बावजूद इसके इंग्लैंड की टीम ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में जोफ्रा आर्चर को मौका नहीं दिया। 

    इस सीरीज से पहले जब जोफ्रा आर्चर का नाम इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था तो कहा जा रहा था कि इस पांच मैचों की वनडे सीरीज में अगर जोफ्रा आर्चर अच्छा प्रदर्शन करते हैं उनके पास वर्ल्ड कप खेलने का सुनहरा मौका होगा। लेकिन, शनिवार को जब जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह नहीं मिली तो ऐसा लग रहा है कि जोफ्रा आर्चर को वर्ल्ड कप खेलने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप