Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs SL: Joe Root ने इस दिग्गज को समर्पित किया अपना 33वां टेस्ट शतक, बोले- उनके बिना मैं कुछ नहीं

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 12:47 PM (IST)

    Joe Root Remembers Graham Thorpe इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका के खिलाफ अपने रिकॉर्ड शतक इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प को समर्पित किया। जो रूट ने कहा कि थॉर्प के बिना वह आज निश्चित रूप से यहां नहीं होते। आइए जानते हैं जो रूट ने आगे और क्या कहा?

    Hero Image
    ENG vs SL: Joe Root ने ग्राहम थॉर्प को समर्पित किया जड़ा 33वां टेस्ट शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Joe Root Century: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बैटर जो रूट (Joe Root) ने दूसरे टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़ा। लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट का बल्ला जमकर जमकर। उन्होंने 206 गेंदों का सामना करते हुए 143 रन बनाए और टीम को शुरुआती झटकों के बाद संभालने में अहम योगदान दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 82 रन के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा लिए थे। इसके बाद हैरी ब्रूक (33) और गस अटकिनसन (74) की साझेदारी के दम पर टीम एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी। अपनी इस तूफानी शतकीय पारी के बाद जो रूट ने अपनी पारी इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थॉर्प को समर्पित की, जो पिछले महीने ही दुनिया छोड़कर चले गए।

    ENG vs SL: Joe Root ने ग्राहम थॉर्प को समर्पित किया जड़ा 33वां टेस्ट शतक 

    दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बातचीत करते हुए जो रूट ने कहा कि मैं खुद को काफी लकी मानता हूं जो मैंने काफी लोगों के साथ काम किया, फिर चाहे बात सीनियर प्लेयर्स, कोच, मेंटर की हो, थॉर्पे उनमें से एक है, जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा।

    उन्होंने आगे कहा कि ग्राहम थॉर्प के बिना मैं आज यहां नहीं होता। वह एक ऐसे व्यक्ति रहे, जिसे मैं बहुत याद करूंगा। उन्होंने मेरे खेल में, मेरे करियर में बहुत कुछ किया और उनकी मदद के बिना मैं निश्चित रूप से वहां नहीं होता जहां मैं था अभी हूं।

    यह भी पढ़ें: ENG vs SL: नहीं थम रहा Joe Root का बल्‍ला, दूसरे टेस्‍ट में भी ठोका शतक; रोहित-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा

    Joe Root ने Alastair Cook की बराबरी की

    जो रूट ने टेस्ट डेब्यू साल 2012 में भारतीय टीम के खिलाफ किया। इस सीरीज के लिए जो रूट को इंग्लैंड स्क्वाड में शामिल करने में एलस्टर कुक का हाथ रहा, जिन्होंने चौथे टेस्ट में डेब्यू करते हुए 73 रन बनाए थे। हाल ही में जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़कर एलिस्टर कुक के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने सर्वाधिक शतक लगाने वाले एक्टिव प्लेयर की सूची में रोहित शर्मा को पछाड़ दिया, जिन्होंने 48 शतक जड़े है।