Ashes 2023: बेन स्टोक्स ने सर गारफील्ड सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की, दिग्गजों की लिस्ट में दर्ज हुआ नाम
दरअसल स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 5000 रन 150 विकेट लेने और 100 कैच पकड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। 5000 रन का आंकड़ा और 150 टेस्ट विकेट के शिखर पर पहुंचने के बाद इंग्लिश कप्तान टेस्ट में 100 कैच लेने से एक कैच दूर थे। यह ऐतिहासिक पल ऑस्ट्रेलिया की पारी के 68वें ओवर में आया। रूट की गेंद पर स्टोक्स ने कैच पकड़ा।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने 29 जुलाई को एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। शॉर्ट कवर पोजीशन पर खड़े होकर ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी का कैच पकड़कर सर गारफील्ड सोबर्स और जैक्स कैलिस सहित के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
दरअसल, स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 5000 रन, 150 विकेट लेने और 100 कैच पकड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने गारफील्ड और जैक कैलिस के 100 कैच पकड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 5000 से ज्यादा रन का आंकड़ा और 150 टेस्ट विकेट के शिखर पर पहुंचने के बाद, इंग्लिश कप्तान टेस्ट में 100 कैच लेने से एक कैच दूर थे। यह ऐतिहासिक पल ऑस्ट्रेलिया की पारी के 68वें ओवर में आया।
ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर बल्लेबाज का पकड़ा कैच
इंग्लैंड के जो रूट ने एक शॉर्ट वाइडर गेंद फेंकी और कैरी शॉर्ट खेलने के चक्कर में बेन स्टोक्स को अपना कैच थमा बैठे। यह उनका 100वां कैच था। बेन स्टोक्स 96 मैच में 36.57 की औसत से 6000 से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं, जिसमें 13 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 32.07 की औसत से 197 विकेट भी हासिल किए हैं, जिसमें चार बार 5 विकेट और आठ बार 4 विकेट शामिल हैं।
इस लिस्ट में शामिल हुए बेन स्टोक्स
बता दें कि वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर सर गारफील्ड सोबर्स ने अपने दो दशक के टेस्ट करियर में 57.78 की शानदार औसत से 8032 टेस्ट रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में 26 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए। इसके अलावा कैरेबियाई खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में 235 विकेट लिए हैं।
पूर्व कप्तान इयान बॉथम ने टेस्ट में 5000 से अधिक रन बनाए और 383 विकेट लिए हैं। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस भी शामिल हैं। कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 13000 से अधिक रन बनाए और 292 विकेट लिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।