Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को आउट करते ही ब्रावो ने हासिल की यह उपलब्धि, बने ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

    By Sameer ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2022 09:18 AM (IST)

    वेस्टइंडीज के ऑलराउंड ने टी20 क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। गुरुवार को खेले गए मैच में उन्होंने रिले रॉशो को आउट करते ही टी20 क्रिकेट में ...और पढ़ें

    Hero Image
    ड्वेन ब्रावो, टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज (फोटो क्रेडिट ट्विटर)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। वेस्टइंडीज के ऑलराउंड ड्वेन ब्रावो को यूं ही टी20 का स्पेशलिस्ट नहीं कहा जाता है। उन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खुद को साबित भी किया है। वर्ल्ड का शायद ही ऐसा कोना हो जहां टी20 लीग हो रहा हो और ब्रावो उस लीग का हिस्सा न हो। फिलहाल वह इंग्लैंड में हो रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट का हिस्सा हैं जहां गुरुवार को उन्होंने एक उपलब्धि हासिल की है। दरअसल नार्थर्न सुपरचार्जेस की तरफ से खेलते हुए ब्रावो ने जैसे ही दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिले रॉसो को एलबीडब्ल्यू आउट किया उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह उनका 545वां टी20 मैच था। टी20 क्रिकेट में ब्रावो को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के रूप में जाना जाता है। टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान हैं। राशिद के नाम 466 विकेट है और वह ब्रावो से काफी पीछे हैं।

    25 से ज्यादा टीमों से खेल चुके हैं ब्रावो

    ड्वेन ब्रावो के टी20 करियर की बात करें तो वह अब तक 25 से ज्यादा टीमों से खेल चुके हैं। 16 फरवरी 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑक्लैंड में डेब्यू करने वाले ब्रोवो दुनिया की ज्यादातर टी20 लीग खेलते हैं। वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए उन्होंने 91 मैचों में 78 विकेट हासिल किए हैं जबकि बाकी बचे 522 विकेट उन्होंने अलग-अलग टीमों से खेलते हुए हासिल किए हैं। चाहे वह घरेलू क्रिकेट हो या फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट ब्रावो सबमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

    ब्रावो ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम का सफर ग्रुप स्टेज तक ही सीमित रह गया था। हालांकि ब्रावो उस टीम का हिस्सा थे जब वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

    भारतीय फैंस के बीच भी लोकप्रिय नाम हैं ब्रावो

    ड्वेन ब्रावो शायद वेस्टइंडीज से ज्यादा भारत में ज्यादा लोकप्रिय हैं। आइपीएल में फैंस के बीच उनकी दीवानगी को साफ देखा जा सकता है। आइपीएल में सर्वाधिक विकटों का रिकॉर्ड भी ब्रावो के नाम ही है। 161 आइपीएल मैचों में ब्रावो के नाम 183 विकेट है और उन्होंने दो बार पर्पल कैप का खिताब अपने नाम किया है। ब्रावो ने आइपीएल 2022 में ही श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़कर नंबर वन गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया था।