Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका...', Dunith Wellalage ने 5 विकेट लेकर मचाया गदर; SL के लिए रच दिया इतिहास

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 08:29 PM (IST)

    भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर की जहां सोमवार को जमकर तारीफ हो रही थी तो वहीं मंगलवार को टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप साबित हुआ। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 53 रनों की तूफानी पार खेली लेकिन उसके बाद एक-एक करके ताश के पत्तों की तरह पूरी टीम दुनिथ वेलालागे के सामने ढेर हुई।

    Hero Image
    IND vs SL: Dunith Wellalage ने श्रीलंका की तरफ से रचा इतिहास

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। कहते है ना कि उम्र का सफलता से कोई लेना-देना नहीं होता है। अगर मन में जज्बा हो तो कितनी भी मुश्किलें आए एक दिन सफलता आपके खुद कदम चुमती है।

    20 साल के श्रीलंकाई स्पिनर दुमिथ वेलालागे ने ऐसा ही कमाल भारत के थिलाफ खेले जा रहे एशिया कप के मैच में कर दिखाया। महज 20 साल की उम्र में श्रीलंकाई स्पिनर ने भारतीय टीम के टॉप आर्डर को तहस-नहस कर दिया और वनडे में श्रीलंका की तरफ से 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: Dunith Wellalage ने श्रीलंका की तरफ से रचा इतिहास

    दरअसल, भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर की जहां सोमवार को जमकर तारीफ हो रही थी तो वहीं मंगलवार को टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप साबित हुआ। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 53 रनों की तूफानी पार खेली, लेकिन उसके बाद एक-एक करके ताश के पत्तों की तरह पूरी टीम दुनिथ वेलालागे के सामने ढेर हुई।

    श्रीलंका के 20 साल के स्पिनर दुनिथ ने 10 ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। श्रीलंका के लिए 20 साल 246 दिन की उम्र में दुनिथ वेला

    श्रीलंका के लिए ODI मैच में पांच विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

    • 20 साल, 246 दिन - दुनिथ वेलालागे बनाम भारत, कोलंबो आरपीएस, 2023
    • 21 साल, 65 दिन - चरित्र बुद्धिका बनाम जिम्बाब्वे, शारजाह, 2001
    • 21 साल, 141 दिन - थिसारा परेरा बनाम भारत, दांबुला, 2010
    • 21 साल, 241 दिन - थिसारा परेरा बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2010
    • 21 साल, 233 दिन - ओवैस करनी बनाम न्यूजीलैंड

    कौन हैं Dunith Wellalage?

    श्रीलंकाई टीम के 20 साल के युवा गेंदबाज दुनिथ वेलालागे का जन्म 9 जनवरी 2003 को कोलंबो में हुआ था। महज 16 साल की उम्र में उन्होंने प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था। अंडर-19 विश्व कप के बाद दुनिथ वेलालागे ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

    यह भी पढ़ें: IND vs SL: कौन हैं Dunith Wellalage, जिन्होंने गेंद से बरपाया कहर, कोहली-रोहित और गिल का किया काम तमाम

    साल 2019 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दुनिथ वेलालागे ने वनडे में श्रीलंका के लिए साल 2022 जून में डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे। आखिरी वनडे मैच उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 9 सितंबर को एशिया कप में खेला, जिसमें उन्हें एक सफलता मिली थी। अब तक वनडे करियर में वह 13 मैच खेलते हुए कुल 16 विकेट ले चुके हैं।