SL vs PAK: Dhanajaya de Silva बने श्रीलंका के लिए संकटमोचक, शतकीय पारी खेल कई बड़े रिकॉर्ड्स पर जमाया कब्जा
Dhanajaya de Silva Century SL vs PAK 1st Test श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अपने टेस्ट करियर की 10वीं सेंचुरी जमाई। इस शतक के साथ ही धनंजय ने कई बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीनों ही साइकल में सैकड़ा लगाने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने हैं।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में धनंजय डी सिल्वा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका। अपने टेस्ट करियर की 10वीं सेंचुरी जमाने के साथ ही धनंजय ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम कर लिया है।
धनंजय बने पहले ऐसे बल्लेबाज
धनंजय डि सिल्वा श्रीलंका की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तीनों ही साइकल में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। धनंजय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 122 रन की पारी खेली, जिसके चलते मेजबान टीम 312 रन तक पहुंचने में सफल रही।
That's 10 Test centuries for Dhananjaya de Silva!
Can the right-hander continue and push Sri Lanka towards a big first innings score against Pakistan?#WTC25 | #SLvPAK | 📝: https://t.co/qRhuecxfHM pic.twitter.com/kBPNKrEXSs
— ICC (@ICC) July 17, 2023
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा शतक
धनंजय डी सिल्वा ने अपने टेस्ट करियर में पाकिस्तान के खिलाफ यह तीसरा शतक जमाया है। इससे पता चलता है कि धनंजय को पाकिस्तान टीम का बॉलिंग अटैक काफी रास आता है। धनंजय ने एंजलो मैथ्यूज के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी जमाई और श्रीलंका की पारी को बखूबी अंदाज में संभाला। धनंजय ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और तीन छक्के जमाए।
दिनेश चांदीमल के रिकॉर्ड की हुई बराबरी
धनंजय डी सिल्वा ने गॉल इंटनरेशनल स्टेडियम में नंबर छह या उससे नीचे की पोजीशन पर बैटिंग करते हुए यह दूसरा शतक जमाया है। धनंजय ने इस मामले में अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी दिनेश चांदीमल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।
312 रन पर सिमटी श्रीलंका की पारी
धनंजय की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका की टीम पहली इनिंग में 312 रन बनाने में सफल रही। धनंजय के अलावा एंजलो मैथ्यूज ने 64 रन का योगदान दिया। वहीं, समरविक्रमा ने 36 रन की बेशकीमती पारी खेली। गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और अबरार अहमद ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, शाहीन शाह अफरीदी की झोली में भी तीन बड़े विकेट आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।