Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: डेवोन कॉनवे ने केवल 31 गेंदों में जड़ा अर्धशतक, विराट कोहली के बाद बने ऐसे दूसरे बल्‍लेबाज

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Fri, 27 Jan 2023 08:50 PM (IST)

    Devon Conway half century न्‍यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे ने भारत के खिलाफ रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक जमाया। डेवोन कॉनवे ने टी20 प्रारूप में एक खास उपलब्धि हासिल की है।

    Hero Image
    Devon Conway: डेवोन कॉनवे ने शानदार अर्धशतक जमाया

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। न्‍यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 इंटरनेशनल में शानदार अर्धशतक जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 31 गेंदों में सात चौके और एक छक्‍के की मदद से अपना 9वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक जमाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेवोन कॉनवे ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जमाया था और उसी लय को रांची में बरकरार रखा। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और मैदान के चारों कोनों में शॉट खेलकर बाउंड्री जमाई। कॉनवे भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के बाद दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं, जिनकी टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में 50 की औसत है। यहां कम से कम 1000 से ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की बात की गई है।

    विराट कोहली और डेवोन कॉनवे दुनिया के दो ही ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जिनकी टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में 50 की औसत है। कॉनवे और डैरिल मिचेल (59*) की शानदार अर्धशतकीय पार‍ियों की मदद से न्‍यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। कॉनवे की पारी का अंत अर्शदीप सिंह ने किया। दीपक हुड्डा ने कॉनवे का कैच पकड़ा था।

    बता दें कि भारतीय टीम के कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्‍यूजीलैंड ने तेज शुरुआत करके जल्‍दी-जल्‍दी दो विकेट गवाएं। वॉशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में फिन एलेन (35) और मार्क चैपमैन (0) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद कॉनवे ने ग्‍लेन फिलिप्‍स (17) के साथ मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।

    फिलिप्‍स को कुलदीप यादव ने डगआउट की राह दिखाई। फिर कॉनवे ने अपना अर्धशतक पूरा किया और अर्शदीप सिंह की गेंद पर हुड्डा को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद डैरिल मिचेल ने धुआंधार बल्‍लेबाजी की और केवल 30 गेंदों में तीन चौके व पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला।

    यह भी पढ़ें: पहला T20I पत्नी संग देखने पहुंचे माही, तो होम क्राउड ने लगाए धोनी-धोनी के नारे, वीडियो हुआ वायरल

    यह भी पढ़ें: What a Catch! वॉशिंगटन सुंदर ने दाएं ओर फुल डाइव लगाकर एक हाथ से लपका कैच, वीडियो ने मचाई तबाही