नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दीपक हुड्डा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने ये बात आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में साबित भी किया। इस मैच में जब ईशान किशन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए तब तीसरे नंबर पर दीपक बल्लेबाजी के लिए आए और आते ही उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए थे। पहले उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 55 गेंदों पर शतक ठोक डाला। ये दीपक के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक भी था।
दीपक हुड्डा ने भारत के लिए T20I में लगाया चौथा सबसे तेज शतक
आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार 28 जून को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में दीपक हुड्डा ने 55 गेंदों पर शतक लगाया और इस मैच में 57 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली। 55 गेंदों पर शतक लगाकर दीपक हुड्डा अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए। इस लिस्ट में जिन खिलाड़ियों को नाम शामिल हैं वो क्रिकेट जगत के विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं।
भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज है। उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 37 गेंदों पर ये कमाल किया था। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने साल 2016 में 46 गेंदों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था। वहीं केएल राहुल इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 53 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था।
भारत की तरफ से T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले टाप 5 बल्लेबाज-
35 गेंद - रोहित शर्मा v SL, 2017
46 गेंद - केएल राहुल v WI, 2016
53 गेंद - केएल राहुल v ENG, 2018
55 गेंद - दीपक हुड्डा v IRE, 2022
56 गेंद - रोहित शर्मा v ENG, 2018
a