Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs NED: Dasun Shanka ही नहीं, ये 2 खिलाड़ी भी अपने 100वें T20I मैच में 'गोल्‍डन डक' पर हुए आउट

    श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शनाका ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मुकाबला खेला। शनाका बेहद दुर्भाग्‍यशाली रहे कि पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। श्रीलंकाई ऑलराउंडर के अलावा दो अन्‍य बल्‍लेबाज और भी हैं जो अपने 100वें T20I में गोल्‍डन डक पर आउट हुए। जानें कौन हैं।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 17 Jun 2024 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    दासुन शनाका अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में शून्‍य पर आउट हुए

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शनाका ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में सोमवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। शनाका 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले श्रीलंका के पहले क्रिकेटर बने। वैसे, वो दुनिया के 30वें खिलाड़ी बने, जिन्‍होंने 100 टी20 इंटरनेशनल मैचों में शिरकत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, दासुन शनाका बेहद दुर्भाग्‍यशाली रहे कि पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। शनाका अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में गोल्‍डन डक पर आउट हुए और एक अनचाहे क्‍लब का हिस्‍सा बन गए। याद दिला दें कि दासुन शनाका नीदरलैंड्स के खिलाफ पारी के 18वें ओवर में बल्‍लेबाजी करने उतरे। लोगान वान बीक ने ओवर की चौथी गेंद डाली, जो शनाका के बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर स्‍कॉट एडवर्ड्स के हाथों में गई।

    शनाका इस क्‍लब का बने हिस्‍सा

    पता हो कि दासुन शनाका इकलौते खिलाड़ी नहीं, जो अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में गोल्‍डन डक यानी पहली गेंद पर आउट हुए हैं। विश्‍व क्रिकेट में दो और ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो इस तरह शर्मसार हो चुके हैं। ये खिलाड़ी हैं- ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान आरोन फिंच और पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर शादाब खान।

    यह भी पढ़ें: हाय रे किस्मत! Dasun Shanaka ने पहले रचा इतिहास, फिर अपने नाम दर्ज कराया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

    आरोन फिंच 2022 में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे। फिंच 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर भी बने थे। हालांकि, क्रिस वोक्‍स की पहली ही गेंद पर आरोन फिंच आउट हुए और अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में गोल्‍डन डक पर आउट होने का रिकॉर्ड बना दिया।

    शादाब खान के साथ हुआ बुरा

    शादाब खान ने मई 2024 में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। शादाब खान 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चौथे पाकिस्‍तानी क्रिकेटर बने थे। शादाब खान ने इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया था। शादाब खान को राशिद ने पहली गेंद पर बोल्‍ड किया था। इस तरह ये तीन मौके रहे, जब खिलाड़ी अपने 100वें टी20 इंटरनेशनल मैच में गोल्‍डन डक पर आउट हुए।

    श्रीलंका ने जीता मैच

    बता दें कि भले ही दासुन शनाका का बल्‍ला खामोश रहा हो, लेकिन श्रीलंकाई टीम मैच जीतने में सफल रही। श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को 83 रन के विशाल अंतर से मात दी। श्रीलंका ने किंग्‍सटन में खेले गए मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 16.4 ओवर में 118 रन पर ऑलआउट हुई।

    यह भी पढ़ें: श्रीलंकाई बल्‍लेबाज ने दिखाया दम, जड़ा ऐसा छक्‍का कि छत पर जाकर टकराई गेंद; VIDEO मचा रहा धूम