Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    USA vs ENG: बारबाडोस में क्रिस जॉर्डन का चमत्‍कार, टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बने

    Chris Jordan टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 49वें मुकाबले में आज ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना इंग्‍लैंड से हो रहा है। यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अमेरिका टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। मुकाबले में इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने इतिहास रच दिया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 23 Jun 2024 09:49 PM (IST)
    Hero Image
    क्रिस जॉर्डन ने 5 गेंदों पर 4 शिकार किए। इमेज- ईसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 49वें मुकाबले में आज ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना इंग्‍लैंड से हो रहा है। यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अमेरिका टीम 18.5 ओवर में 115 रन पर सिमट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकाबले में इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने इतिहास रच दिया। इंग्‍लैंड की ओर से 19वां ओवर करने आए क्रिस जॉर्डन ने 5 गेंदों पर 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल में अपनी पहली हैट्रिक ली। इसके साथ ही क्रिस जॉर्डन टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं।

    क्रिस जॉर्डन ने एक ही ओवर में झटके 4 विकेट 

    क्रिस जॉर्डन ने 2.5 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्‍होंने 3.50 की इकॉनमी से 10 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्‍होंने सभी विकेट 19वें ओवर में प्राप्‍त किए। ओवर की पहली गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने कोरी एंडरसन को हैर ब्रूक के हाथों कैच आउट कराया।

    तीसरी गेंद पर उन्‍होंने अली खान, चौथी गेंद पर नोस्टुश केन्जिगे और 5वीं गेंद पर सौरभ नेत्रवलकर को पवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ ही वह टी20 विश्व कप में एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले 2021 में कर्टिस कैम्फर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ एक ओवर में 4 शिकार किए थे। इसके अलावा यह टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में तीसरी हैट्रिक है।   

    ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: ज्यादा खुश ना हो रोहित ब्रिगेड! एक छोटी-सी गलती पड़ सकती है भारी, कहीं गंवाना न पड़ जाए सेमीफाइनल का टिकट

    टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

    ब्रेट ली बनाम बांग्‍लादेश, केप टाउन, 2007

    कगिसो रबाडा बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021

    वानिंदु हसरंगा बनाम साउथ अफ्रीका, शारजाह, 2021

    कर्टिस कैम्फर बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021

    जोशुआ लिटिल बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022

    कार्तिक मयप्पन बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022

    पैट कमिंस बनाम अफगानिस्‍ता, किंग्सटाउन, 2024

    पैट कमिंस बनाम बांलादेश, नॉर्थ साउंड, 2024

    क्रिस जॉर्डन बनाम अमेरिका, ब्रिजटाउन, 2024

    ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: Smriti Mandhana ने रच दिया इतिहास, आखिरी वनडे में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी