Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma बनना चाहेंगे वर्ल्ड नंबर-1 बैटर, Champions Trophy 2025 में बस करना होगा ये काम

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट से पहले ही अपनी फॉर्म में वापसी की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा था। इसके बाद आखिरी मैच में वह रन बनाने में नाकाम भले रहे हो लेकिन उस शतक से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया है। अब चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के निशाने पर विश्व रिकॉर्ड हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 17 Feb 2025 09:23 AM (IST)
    Hero Image
    Rohit Sharma की नजरें वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय बैटर बनने पर बनी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दो दिन बाद इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। 19 फरवरी को पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट से पहले ही अपनी फॉर्म में वापसी की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा था।

    इसके बाद आखिरी मैच में वह रन बनाने में नाकाम भले रहे हो, लेकिन उस शतक से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया है। अब रोहित की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी में वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है। आइए जानते हैं ये रिकॉर्ड्स कौन-कौन से है।

    Rohit Sharma की नजरें वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय बैटर बनने पर बनी

    दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Champions Trophy 2025) चैंपियंस ट्रॉफी में अगर बल्ले से 12 छक्के जड़ देते हैं, तो वह वनडे फॉर्मेट में 350 सिक्स पूरे करने वाले पहले भारतीय बैटर बन जाएंगे। वहीं, रोहित अगर टूर्नामेंट में 14 छक्के लगा देते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर बन जाएंगे।

    इस मामले में वह पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पछाड़ देंगे, जिन्होंने 300वीं पारी में यह कारनामा किया था। रोहित शर्मा ने अभी तक 260 वनडे इनिंग तक 338 सिक्स लगाए हैं। ऐसे में उनके पास अफरीदी को पीछे छोड़कर विश्व नंबर-1 बनने का गोल्डन चांस हैं।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम नई पिच पर खेलेगी अपने मुकाबले, ऐसा क्‍यों? बड़ी अपडेट मिली

    ODI में सार्विधक छक्के लगाने वाले बैटर

    • शाहिद अफरीदी- 351 सिक्स
    • रोहित शर्मा- 338 सिक्स
    • क्रिस गेल- 331 सिक्स
    • सनथ जयसूर्या- 270 सिक्स
    • एमएस धोनी- 229 सिक्स

    इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर

    • रोहित शर्मा- 631
    • क्रिस गेल- 553
    • शाहिद अफरीदी- 446
    • ब्रैंडन मैक्कुलम- 398
    • मार्टिन गुप्टिल- 383

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: शमी का लेंथ पर जोर, पांड्या-श्रेयस ने लगाए लंबे-लंबे हिट; दुबई पहुंचते ही प्रैक्टिस में जुटी भारतीय टीम

    रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में वापसी की

    बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा को रन बनाने में संघर्ष करते हुए देखा गया था। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे और वह लगातार फ्लॉप हो रहे थे। इसके बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करते हुए भी उनका बल्ला खामोश रहा।

    इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भी रोहित फ्लॉप रहे, लेकिन कटक में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की। रोहित ने उस मैच में 90 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रन की पारी खेली। हालांकि, तीसरे वनडे में रोहित सस्ते में आउट होकर लौटे। अब चैंपियंस ट्रॉफी में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। 

    यह भी पढ़ें: विराट कोहली से गले ना मिलें, मैनर्स की पुड़िया बनाएं और...; Champions Trophy से पहले पाकिस्‍तान टीम को मिली चेतावनी

    India Squad For Champions Trophy 2025: टीम इंडिया इस प्रकार-

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।