Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs SA: 8 छक्के, 6 चौके... कैमरन ग्रीन ने 47 गेंदों पर शतक ठोक मचाया कोहराम, कांप गया साउथ अफ्रीका

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक जमाया। इस पारी के दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और खूब रन बनाए। इस पारी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:18 PM (IST)
    Hero Image
    कैमरन ग्रीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ठोका शतक

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कोहराम मचा दिया है। इस मैच में कैमरन ग्रीन ने शतक ठोका। उन्होंने सिर्फ शतक ही नहीं लगाया बल्कि चौके-छक्कों की बारिश करते हुए रिकॉर्ड बना दिया। उनके अलावा इस मैच में ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने भी शतक जमाए, लेकिन ग्रीन का शतक दोनों की पारियों पर भारी पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रीन ने इस मैच में 55 गेंदों पर नाबाद 118 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और आठ छक्के मारे। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवरों में दो विकेट खोकर 431 रन बनाने में सफल रही।

    ग्रीन का पहला शतक

    ये ग्रीन के वनडे करियर का पहला शतक है और पहली ही बार में उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया है। उन्होंने 47 गेंदों पर ये शतक पूरा किया था जो ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक है। पहले नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होंने 40 गेंदों पर शतक जमाया था। ग्रीन तीसरे नंबर पर आए और आते ही उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्हें पहले मार्श और फिर एलेक्स कैरी ने भी उनका साथ दिया। कैरी 37 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे।

    साउथ अफ्रीका का कोई भी गेंदबाज ग्रीन के तूफान को रोक नहीं सका। दोनों के बीच 164 रनों की साझेदारी हुई जिसमें से 105 रन अकेले ग्रीन के थे और बाकी रन कैरी के थे।

    हेड और मार्श ने दी मजबूत शुरुआत

    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्श ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 250 रनों की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने इस जोड़ी को तोड़ने की तमाम कोशिशें की लेकिन सफल नहीं रहे। 35वें ओवर की पहली गेंद पर केशव महाराज किसी तरह इस साझेदारी को तोड़ने में सफल रहे। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस के हाथों हेड को कैच कराया। हेड ने 103 गेंदों पर 17 चौके और पांच छक्के मारे।

    मार्श 267 रनों के कुल स्कोर पर सेनुरान मुथुसामी का शिकार बने। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 106 गेंदों का सामना कर छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 100 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- 'महाराज के बाद लुंगी...', दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया में किया डबल धमाका; बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें- AUS vs SA: ब्रीट्ज्की के तूफान के बाद लुंगी एंगिडी के पंजे ने ऑस्ट्रेलिया को किया जख्मी, साउथ अफ्रीका ने 84 रनों से जीता दूसरा वनडे