'जिया हो बिहार के लाला...,' हैट्रिक सहित 10 विकेट लेकर गदर काटा, समस्तीपुर के सुमन कुमार ने किया गजब कारनामा
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले सुमन कुमार ने राजस्थान के खिलाफ अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक के साथ एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के स्पिनर सुमन कुमार ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने। वहीं टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के सुमन कुमार ने कूच बिहार ट्रॉफी में एक ही पारी में 10 विकेट और हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया। वह टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए। सुमन कुमार ने पटना में राजस्थान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। सुमन कुमार बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं।
सुमन कुमार ने 1.57 की इकॉनमी रेट से 33.5 ओवर में 20 मेडन और 53 रन खर्च कर 10 विकेट लिए। पारी के 36वें ओवर में मोहित भगनानी, अनस और सचिन शर्मा को आउट करके उन्होंने हैट्रिक पूरी की। सुमन कुमार के प्रदर्शन ने यह तय किया कि वह पटना के मोइन उल हक स्टेडियम में बिहार को मजबूत स्थिति में पहुंचाएं।मैच बराबरी पर समाप्त हुआ, लेकिन बिहार को पहली पारी में बढ़त लेने के बाद तीन अंक मिले। दूसरी ओर, राजस्थान को केवल एक अंक मिला।
An epic spell 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 1, 2024
3⃣3⃣.5⃣ overs
2⃣0⃣ maidens
5⃣3⃣ runs
1⃣0⃣ wickets
🎩 Hat-trick ✅
Bihar's Suman Kumar claimed all 10 wickets in an innings, including a hat-trick, against Rajasthan in the #CoochBeharTrophy match in Patna! 🔥
Watch 📽️ all his wickets 🔽@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/68eewvJZ0G
बिहार की तरफ से लगे दो दोहरे शतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम ने दीपेश गुप्ता और पृथ्वी राज के दोहरे शतकों की बदौलत 143.4 ओवर में 467 रन बनाए। दीपेश 381 गेंद पर 28 चौकों की मदद से 183 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद, सुमन कुमार ने विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए बिहार को 285 रनों की बड़ी बढ़त दिलाई। राजस्थान की पहली पारी 187 रन पर ढेर हो गई।
23 विकेट ले चुके हैं सुमन कुमार
राजस्थान ने अपनी दूसरी पारी में वापसी करते हुए पार्थ यादव के 441 गेंद पर नाबाद 200 रनों की बदौलत पांच विकेट पर 410 रन बनाए। जहां तक सुमन की बात है, तो उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में चार मैचों में 1.91 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए हैं। बिहार का अगला मुकाबला 6 दिसंबर को औरंगाबाद के चौधरी संभाजीनगर मैदान पर महाराष्ट्र से होगा। बिहार फिलहाल एलीट ग्रुप ई में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि राजस्थान शीर्ष पर मौजूद महाराष्ट्र से नीचे दूसरे स्थान पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।