Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BB12: श्रीसंत ने जड़ा इस घरवाले को थप्पड़, क्या होंगे घर से बाहर? देखें, Video

    By Pradeep SehgalEdited By:
    Updated: Wed, 05 Dec 2018 11:00 AM (IST)

    BB12- पिछले हफ्ते रोहित ने श्रीसंत पर इल्ज़ाम लगाया था कि उन्होंने दीपिका को गाली दी थी। जिस पर श्रीसंत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    BB12: श्रीसंत ने जड़ा इस घरवाले को थप्पड़, क्या होंगे घर से बाहर? देखें, Video

    नई दिल्ली, जेएनएन। श्रीसंत चाहे क्रिकेट के मैदान के अंदर हो या फिर मैदान के बाहर वो हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों वो बिग बॉस के घर में हैं और पूरा घर उनके इर्द-गिर्द ही घूम रहा है। हालांकि श्रीसंत को इस सीजन में एंग्री यंग मैन भी कहा जा रहा है, लेकिन इस बार उनका गुस्सा आपे से बाहर हो गया और खबरों के मुताबिक उन्होंने एक टॉस्क के दौरान रोहित को जबरदस्त थप्पड़ जड़ दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीसंत के थप्पड़ मारने के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें शो से बाहर किया जा सकता है। ब‍िग बॉस के रूल के मुताब‍िक कोई कंटेस्टेंट किसी पर फिज‍िकल अटैक करता है तो उसे घर से बेघर कर द‍िया जाता है।

    आपको बता दें कि रोहित और श्रीसंत के बीच इससे पहले भी लड़ाई होती रही है और क्रिकेटर रहे श्रीसंत ने उन्हें मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन इस बार तो उन्होंने जो कहा था वो कर भी दिखाया। देखिए श्रीसंत के थप्पड़ का वीडियो-

    पिछले हफ्ते रोहित ने श्रीसंत पर इल्ज़ाम लगाया था कि उन्होंने दीपिका को गाली दी थी। जिस पर श्रीसंत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था और उन्होंने रोहित को मारने की धमकी तक दे डाली थी। दरअसल श्रीसंत दीपिका को अपनी बहन मानते हैं। दीपिका और श्री के इस रिश्ते को लेकर रोहित और उनके दोस्त हमेशा ही उनका मज़ाक बनाते आए हैं।

    बीते हफ्ते शो की प्रतिभागी सुरभि राणा के साथ भी श्रीसंत का विवाद हुआ था। सुरभि ने श्रीसंत पर क्रिकेट को लेकर लगे प्रतिबंध पर कमेंट किया था। यहां तक कि सुरभि ने अपनी लड़ाई में श्रीसंत के घरवालों को लेकर भी कुछ बातें बोली थीं, जिसके बाद गुस्साए श्रीसंत ने सुरभि को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसी बात को लेकर सलमान खान ने भी श्रीसंत को समझाया था। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें