IND W vs AUS W: बेथ मूनी ने उड़ाए भारतीय गेंदबाजों के होश, केवल 57 गेंदों में शतक ठोककर बनाया खास रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला बैटर बेथ मूनी ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जड़कर खास रिकॉर्ड बनाया। मूनी ने केवल 57 गेंदों में शतक जमाया। मूनी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से संयुक्त दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाली महिला बल्लेबाज बनी। मूनी भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला बल्लेबाज भी बनी। मेग लेनिंग का रिकॉर्ड बरकरार।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला बैटर बेथ मूनी ने शनिवार को भारत के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे में तेजतर्रार शतक जड़कर खास रिकॉर्ड बनाया।
बाएं हाथ की महिला बैटर मूनी ने केवल 57 गेंदों में अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाया। मूनी 75 गेंदों में 23 चौके और एक छक्के की मदद से 138 रन बनाकर रन आउट हुईं।
बेथ मूनी दुनिया और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से संयुक्त दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जमाने वाली महिला बैटर बन गई हैं। उन्होंने कारेन रोल्टन की बराबरी की, जिन्होंने 2000 में लिंकन में दक्षिण अफ्रीका महिला के खिलाफ 57 गेंदों में शतक जमाया था।
मेग लेनिंग के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
दुनिया में सबसे तेज वनडे शतक जमाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग के नाम दर्ज है। मेग लेनिंग ने साल 2012 में नॉर्थ सिडनी ओवल में न्यूजीलैंड महिला टीम के खिलाफ केवल 45 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था।
न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन सबसे तेज वनडे शतक जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। डिवाइन ने 2018 में डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ 59 गेंदों में शतक जमाया था।
महिला वनडे में सबसे तेज शतक (गेंदों का सामना करने के हिसाब से)
- 45 - मेग लेनिंग बनाम न्यूजीलैंड, नॉर्थ सिडनी ओवल, 2012
- 57 - कारेन रोल्टन बनाम दक्षिण अफ्रीका, लिंकन, 2000
- 57 - बेथ मूनी बनाम भारत, दिल्ली, 2025*
- 59 - सोफी डिवाइन बनाम आयरलैंड, डबलिन, 2018
- 60 - चमारी अट्टापट्टू बनाम न्यूजीलैंड, गॉल, 2023
सबसे तेज अर्धशतक
बता दें कि बेथ मूनी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। उन्होंने केवल 31 गेंदों में अर्धशतक ठोका। मूनी भारत के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला बैटर बनी। याद दिला दें कि मूनी ने पहले 50 रन केवल 31 गेंद और फिर अगले 50 रन सिर्फ 26 गेंदों में बनाए। शतकीय पारी में मूनी ने 17 चौके और एक छक्का जमाया।
पेरी के साथ पार्टनरशिप
बेथ मूनी मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी। उन्होंने ऐलिस पेरी (68) के साथ तीसरे विकेट के लिए 106 रन की शतकी साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया।
पेरी के आउट होने के बाद मूनी ने एश्ले गार्डनर (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रन जोड़े और कंगारू टीम को 300 रन के पार पहुंचाया। पेरी को रेनुका ने राधा यादव के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।