Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ICC World Cup Qualifiers: नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर ने तोड़ डाला विव रिचर्ड्स का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, कर दिया ये कमाल

    By Abhishek NigamEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 11:02 PM (IST)

    Bas De Leede creates record against Scotland नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर बास डी लीड ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर मुकाबले में इतिहास रच दिया। लीड पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर मैच में शतक जमाया और पारी में पांच विकेट लिए। इसके साथ ही लीड ने वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

    Hero Image
    Bas De Leed only fourth player to score a century and take fifer in an odi match

    नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। नीदरलैंड्स ने आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। नीदरलैंड्स ने गुरुवार को आईसीसी वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में स्‍कॉटलैंड को 43 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मात दी। नीदरलैंड्स वर्ल्‍ड कप 2023 में क्‍वालीफाई करने वाली पहली एसोसिएट टीम बनी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलावायो में खेले गए मुकाबले में स्‍कॉटलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 277 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स ने 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। नीदरलैंड्स की जीत के हीरो ऑलराउंडर बास डी लीड रहे, जिन्‍होंने 52 रन देकर पांच विकेट चटकाए और फिर 92 गेंदों में सात चौके व पांच छक्‍के की मदद से 123 रन बनाए। लीड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    बास डी लीड ने क्‍या रिकॉर्ड बनाया

    इस दौरान बास डी लीड ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर बास डी लीड वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर मैच में शतक जमाने वाले और पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले यह कारनामा कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है। बता दें कि बास डी लीड एक मैच में शतक जमाने वाले और पारी में पांच विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी बने। इससे पहले विव रिचर्ड्स, पॉल कॉलिंगवुड, रोहन मुस्‍तफा और पॉल स्‍टर्लिंग यह कमाल कर चुके हैं।

    बास डी लीड ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड?

    बास डी लीड ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करके वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज सर विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लीड पांच विकेट लेने के अलावा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने में विव रिचर्ड्स से आगे रहे। बास डी लीड ने स्‍कॉटलैंड के खिलाफ लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 123 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्‍होंने गेंदबाजी में 52 रन देकर पांच विकेट झटके थे।

    विव रिचर्ड्स लक्ष्‍य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने के मामले में बास डी लीड से प‍िछड़ गए। रिचर्ड्स ने 1987 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 119 रन बनाए थे और पांच विकेट लिए थे। इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान पॉल कॉलिंगवुड इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। 2005 में बांग्‍लादेश के खिलाफ कॉलिंगवुड ने शतक और पांच विकेट लेने का कमाल किया था। यूएई के रोहन मुस्‍तफा ने 2017 में पीएनजी के खिलाफ मैच में शतक जमाया और 5 विकेट लेने का कमान किया।

    आयरलैंड के पॉल स्‍टर्लिंग इस लिस्‍ट के टॉप-5 को पूरा करते हैं। स्‍टर्लिंग ने 2017 में अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में शतक ठोका और पांच विकेट लिए। बता दें कि बास डी लीड ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया और पहली ही बार उन्‍होंने पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। यह नीदरलैंड्स के लिए अच्‍छे समय पर प्रदर्शन आया क्‍योंकि 12 साल बाद ऑरेंज आर्मी ने वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए क्‍वालीफाई किया।