Move to Jagran APP

खिलाड़ियों लिए LIVE मैच के दौरान ड्रिंक्स लेकर खुद पहुंच गए ऑस्ट्रेलियाई 'प्रधानमंत्री', जमकर हो रही है तारीफ

मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी स्तब्ध रह गया जब प्रधानमंत्री खुद खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर आ गए।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Fri, 25 Oct 2019 08:41 PM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 09:54 PM (IST)
खिलाड़ियों लिए LIVE मैच के दौरान ड्रिंक्स लेकर खुद पहुंच गए ऑस्ट्रेलियाई 'प्रधानमंत्री', जमकर हो रही है तारीफ
खिलाड़ियों लिए LIVE मैच के दौरान ड्रिंक्स लेकर खुद पहुंच गए ऑस्ट्रेलियाई 'प्रधानमंत्री', जमकर हो रही है तारीफ

 नई दिल्ली, जेएनएन। खेल के मैदान पर कई बार ऐसे लम्हें आते हैं, जो सभी का दिल जीत लेते हैं और इन लम्हों की मिसाल सालों-साल दी जाती है। ऐसा ही एक लम्हा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मैदान पर लोगों के दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए तब कैद हो गया, जब यहां खिलाडि़यों को पानी पिलाने के लिए कोई और नहीं, बल्कि उनके देश के ही प्रधानमंत्री आए।

loksabha election banner

सोशल मीडिया पर लोग ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन की इस खेल भावना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। खेल भावना के तौर पर खिलाडि़यों को यही सिखाया जाता है कि खेल के मैदान पर कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जब खिलाडि़यों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर उतरे तो उन्होंने खेल की इस सीख को एक बार फिर साबित कर दिया।

दरअसल श्रीलंका की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। यहां मनुकार ओवल मैदान पर लंकाई टीम प्रैक्टिस मैच के तौर पर अपना एक मैच प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ खेल रही थी। इस टी-20 मुकाबले में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन वाटरब्बॉय बने नजर आए। मॉरिसन को उनकी टीम के ही खिलाडि़यों समेत दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने देखा तो सब हैरान रह गए। टीवी कैमरे और खेल प्रेंजेटर भी हैरान थे कि किसी देश के प्रधानमंत्री अपने ही खिलाडि़यों के लिए ड्रिंक्स मैदान पर लेकर दौड़ते-दौड़ते आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मॉरिसन जिस वक्त अपने खिलाडि़यों को ड्रिंक्स देने के लिए मैदान पर उतरे, तब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। पारी के 16वें ओवर के बाद अंपायरों ने ड्रिंक्स का एलान किया तो ऑस्ट्रेलियाई पीएम दौड़ते हुए हाथ में ड्रिंक्स लेकर मैदान पर आए। इस दौरान कंगारू खिलाडि़यों अपने पीएम से ड्रिंक्स ली और सभी ने उनके जज्बे की तारीफ की। पीएम को ड्रिंक्स मैदान में लाता देख मैच का प्रसारण कर रहे चैनल की एंकर भी अपने कैमरामैन के साथ मैदान पर आ गईं।

इस मैच में प्रधानमंत्री एकादश ने श्रीलंका पर एक विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई मेहमान श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर सिर्फ 130 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य के जबाव में प्रधानमंत्री एकादश की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं नजर आई, लेकिन नौ विकेट गंवाने बावजूद प्रधानमंत्री एकादश ने इस मैच में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हैरी नील्सन ले 50 गेंदों पर शानदार 79 रन बनाए।

How cool that the Prime Minister @ScottMorrisonMP comes out with the drinks at the Prime Minister's XI game in Canberra pic.twitter.com/tZzobUqivr


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.