Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Final: क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बादशाहत, 9वीं बार ICC Trophy जीतने वाली बनी पहली टीम

    WTC Final 2023 Champion Australia Cricket Team। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final 2023) में भारतीय टीम को 209 रनों के बड़े अंतर से मात दी और ट्रॉफी अपने नाम की। बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का डंका बजता है।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Mon, 12 Jun 2023 09:39 AM (IST)
    Hero Image
    WTC Final: ICC टूर्नामेंट में बजता का ऑस्ट्रेलियाई टीम का डंका

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। WTC Final 2023 Champion Australia Cricket Team। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final 2023) में भारतीय टीम को 209 रनों के बड़े अंतर से मात दी और ट्रॉफी अपने नाम की। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम का टेस्ट में बादशाहत हासिल करने का सपना चकनाचूर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। कंगारू टीम आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया कुल कितनी बार आईसीसी ट्रॉफी जीता है?

    ICC टूर्नामेंट में बजता है ऑस्ट्रेलियाई टीम का डंका

    दरअसल, आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) का डंका बजता है। बता दें कि पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल का खिताब हासिल किया। कंगारू टीम ने 9वीं बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया।

    सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया साल 1987 में पहली बार वनडे विश्व कप चैंपियन बना था। इसके बाद साल 1999, 2003,2007 और 2015 में भी ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा साल 2006 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी जीती। साल 2021 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 विश्व कप जीती और साल 2023 में टेस्ट में भी जीत अपने नाम दर्ज की।

    WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से दी शिकस्त

    भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम का टॉप आर्डर फेल रहा और अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने टीम की पारी को संभालते हुए 296 रन बनाए।

    इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन पर ही पारी घोषित कर दी। ऐसे में 444 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में भी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और विराट कोहली के (49) रन के अलावा कोई बल्लेबाज ज्यादा स्कोर नहीं बना सका। भारतीय टीम 234 रन बनाकर आउट हुई और ऑस्ट्रेलिया को 209 रन से जीत मिली।