Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs PAK: चिन्नास्वामी में गूंजा David Warner के बल्ले का शोर, Gilchrist का रिकॉर्ड चकनाचूर, पोंटिंग की कर ली बराबरी

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 04:37 PM (IST)

    चिन्नास्वामी के मैदान पर डेविड वॉर्नर का बल्ला आग उगल रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वॉर्नर जमकर तबाही मचा रहे हैं। तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर ने महज 85 गेंदों पर शतक ठोक डाला है। कंगारू सलामी बल्लेबाज ने खास मामले में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को पीछे भी छोड़ दिया है।

    Hero Image
    David Warner: डेविड वॉर्नर ने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीDavid Warner AUS vs PAK: चिन्नास्वामी के मैदान पर डेविड वॉर्नर का बल्ला आग उगल रहा है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वॉर्नर जमकर तबाही मचा रहे हैं। तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर ने महज 85 गेंदों पर शतक ठोक डाला है। कंगारू सलामी बल्लेबाज ने खास मामले में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को पीछे भी छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉर्नर ने जड़ा तूफानी शतक

    डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में शुरुआत से ही लय में नजर आए। कंगारू ओपनर ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दी। वॉर्नर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वॉर्नर ने पाकिस्तान के पेस अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और मैदान के चारों कोने में शॉट्स लगाए। मोहम्मद नवाज की गेंद पर एक रन लेने के साथ ही वॉर्नर ने 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

    गिलक्रिस्ट और हेडन को छोड़ा पीछे

    डेविड वॉर्नर ने 50 ओवर के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ दिया है। गिलक्रिस्ट के नाम विश्व कप में 1085 रन दर्ज थे, जिससे वॉर्नर आगे निकल चुके हैं। वहीं, हेडन ने 987 रन जड़े हैं। इस लिस्ट में वॉर्नर से आगे अब सिर्फ रिकी पोंटिंग का नाम है, जिन्होंने इस मेगा इवेंट में कुल 1,743 रन बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें- Hardik Pandya Replacement: New Zealand के खिलाफ कौन करेगा हार्दिक पांड्या को रिप्लेस? ये 3 खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

    पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक

    डेविड वॉर्नर के बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में निकला यह लगातार चौथा शतक है। कंगारू सलामी बल्लेबाज ने एक टीम के खिलाफ लगातार शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली की बराबरी भी कर ली है। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चार सेंचुरी लगा चुके हैं। वर्ल्ड कप में वॉर्नर के बल्ले से निकली यह पांचवीं सेंचुरी है और उन्होंने कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है।

    comedy show banner
    comedy show banner