Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS Vs IND: अश्विन सारा प्लान कर देंगे चौपट... पर्थ में Steve Smith का बच पाना नामुमकिन! आंकड़े खुद दे रहे गवाही

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 12:46 PM (IST)

    ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर में बैटिंग करना आसान नहीं होगा। 2020/21 में अश्विन ने स्टीव स्मिथ को जमकर परेशान किया था। अश्विन से निपटने के लिए स्टीव स्मिथ खास रणनीति के साथ उतरेंगे लेकिन अगर बात करें टेस्ट में इन दोनों के बीच हुई जंग के आकंड़ो की तो यह बेहद ही रोचक है।

    Hero Image
    Steve Smith Vs R Ashwin: स्टीव स्मिथ को आर अश्विन का सामना करने से लगता है डर!

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है, जिसका पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है। पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के तेज गेंदबाज आर अश्विन से बचने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसका उन्होंने खुद खुलासा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मिथ ने कहा कि मुझे ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्पिन के खिलाफ आउट होना पसंद नहीं है। वह अच्छे गेंदबाज है और कुछ ऐसे मौके आए जब वह मुझ पर दबदबा बनाने में कामयाब हुए है।

    स्मिथ ने अपने मास्टर प्लान को लेकर कहा कि वह इस बार अश्विन से निपटने के लिए खास रणनीति के साथ उतरेंगे, लेकिन अगर बात करें टेस्ट में इन दोनों के बीच हुई जंग के आकंड़ो की तो यह बेहद ही रोचक है। ऐसे में पर्थ में अश्विन का सामना करना स्टीव स्मिथ के लिए जरा भी आसान नहीं होने वाला है।

    Steve Smith Vs R Ashwin: स्टीव स्मिथ को आर अश्विन का सामना करने से लगता है डर!

    दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में आर अश्विन का सामना करते हुए रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। साल 2020-21 सीरीज में अश्विन ने स्मिथ को तीन बार आउट किया था। इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने 2023 में भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान को दो बार आउट किया था। स्मिथ इस दौरान अश्विन के खिलाफ सिर्फ 22 रन ही बना सके थे।

    अगर बात करें स्टीव स्मिथ और अश्विन के बीच टेस्ट में हुई भिड़ंत की तो दोनों का आमना-सामना कुल 25 बार हुआ है, जिसमें अश्विन ने 8 बार स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया है। अश्विन का सामना करते हुए स्टीव स्मिथ ने इन मैचों में बल्ले से 434 रन बनाए है। इस दौरान उनका औसत 54.3 का रहा है, जबकि  बैटिंग स्ट्राइक रेट 57 का रहा।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रिकॉर्ड टूटना तय, पर्थ में रचने वाला है इतिहास, वो होगा जो अभी तक नहीं हुआ

    इससे पहले हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ी स्मिथ ने कहा कि अश्विन का मुकाबला करते समय आपको मानसिक चुनौती से निपटना होता है। Border Gavaskar Trophy के पहले टेस्ट की शुरुआत में अगर कोई एक दबदबा बनाने में कामयाब रहे तो वह बाद में हावी हो सकता है।

    बता दें कि 35 साल के स्मिथ टेस्ट करियर में अपने 10 हजार रन बनाने से महज 315 रन दूर है। वह भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में अपने फेवरेट बल्लेबाजी चौथे क्रम पर वापसी करेंगे। स्मिथ ने पिछले चार टेस्ट में पारी का आगाज किया था, लेकिन इस दौरान उनका बल्ला खामोश रहा।

    यह भी पढ़ें: पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, BCCI को दी जानकारी, जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी