Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup: श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 03:29 PM (IST)

    श्रीलंका (Sri Lanka) ने एक साल में पहली बार लगातार 12 वनडे मुकाबले जीते हैं। एशियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और पाकिस्तान (Pakistan) की बराबरी कर ली। साउथ अफ्रीका टीम ने लगातार 12 वनडे मैच दो बार जीते हैं जबकि पाकिस्तान एक बार यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहा है। जबकि पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम कायम है।

    Hero Image
    श्रीलंका टीम ने हासिल की बड़ी उपलब्धि। फोटो- एपी

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वनडे मैचों में श्रीलंका का दबदबा खत्म होता नहीं दिख रहा है। मंगलवार, 5 सितंबर को लाहौर में एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 2 रनों से हरा कर एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। श्रीलंका ने इस साल लगातार 12 वनडे मुकाबले जीतकर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका ने एक साल में पहली बार लगातार 12 वनडे मुकाबले जीते हैं। एशियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और पाकिस्तान (Pakistan) की बराबरी कर ली। साउथ अफ्रीका टीम ने लगातार 12 वनडे मैच दो बार जीते हैं, जबकि पाकिस्तान एक बार यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहा है। जबकि पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम कायम है।

    ऑस्ट्रेलिया है पहले स्थान पर

    बता दें कि शीर्ष स्थान पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है। कैलेंडर वर्ष 2003 में ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच गंवाए बिना लगातार 21 वनडे मैच जीतने में सफल रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 11 जनवरी 2003 को होबार्ट में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड पर सात रन की जीत के साथ सिलसिला शुरू किया था और जीत का दौर 24 मई 2003 तक चला।

    अफगानिस्तान को हराकर हासिल की उपलब्धि

    गौरतलब हो कि दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंका टीम ने 4 जून, 2023 को हंबनटोटा में अफगानिस्तान के खिलाफ 132 रनों की प्रभावशाली जीत के साथ अपना विजयी अभियान शुरू किया। 5 सितंबर को हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगान टीम पर दो रनों से जीत ने श्रीलंका को ना सिर्फ मौजूदा एशिया कप के सुपर 4 में पहुंचा दिया है, बल्कि वनडे में लगातार जीत की लय बरकरार रखी है। अगर श्रीलंका ऐसे ही खेलता रहा तो ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकता है।