Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashes 2023: इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 146 साल के टेस्ट इतिहास में इस मामले में बनी एकमात्र टीम

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 04:29 PM (IST)

    Ashes 2023 Eng vs AUS इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। चौथा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने ड्रॉ कराकर एशेज पर कब्जा जमा लिया है। इस वक्त कंगारू टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। वहीं इंग्लैंड टीम की नजरें पांचवें टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे पर है।

    Hero Image
    Ashes 2023: इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ashes 2023 Eng vs AUS इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। चौथा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने ड्रॉ कराकर एशेज पर कब्जा जमा लिया है। इस वक्त कंगारू टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, इंग्लैंड टीम की नजरें पांचवें टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने के इरादे पर है। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड जोड़ लिया है। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 146 साल में पहली बार ऐसा कारनामा देखने को मिला है। इंग्लैंड टीम ऐसी एकमात्र टेस्ट टीम बन गई है , जिसके आधे से ज्यादा खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा विकेट चटकाए है।

    Ashes 2023: इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ विश्व रिकॉर्ड

    दरअसल, इंग्लैंड टीम में कई ऐसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल है, जो ऑस्ट्रेलिया को Ashes 2023 के पांचवें टेस्ट में हराने का जज्बा रखते है। एशेज सीरीज के बीच इंग्लैंड ने खास उपलब्धि हासिल की है। ये टेस्ट क्रिकेट की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिनके आधे से ज्यादा खिलाड़ियों ने 100 पल्स विकेट झटके है।

    लिस्ट में सबसे टॉप पर जेम्स एंडरसन का नाम है, जिन्होंने टेस्ट में कुल 689 विकेट चटकाए है। दूसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड है जिन्होंने 600 टेस्ट विकेट हासिल किए है। तीसरे नंबर पर मोईन अली 201 विकेट के साथ मौजूद हैं। चौथे नंबर पर बेन स्टोक्स 197 विकेट, पांचवें नंबर पर वोक्स 142 विकेट और छठे नंबर पर मार्क वुड 101 विकेट के साथ इस लिस्ट में शामिल है।

    • जेम्स एंडरसन- 689 विकेट
    • स्टुअर्ट ब्रॉड- 600 विकेट
    • मोईन अली- 201 विकेट
    • बेन स्टोक्स- 197 विकेट
    • क्रिस वोक्स- 142 विकेट
    • मार्क वुड- 101 विकेट

    ENG vs AUS: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब क्या हुआ ?

    पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2 विकेट से अपने नाम किया था। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कंगारू टीम को 43 न से जीत मिली थी। तीसरा टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने दमदार वापसी कर 3 विकेट से मैच जीता था। चौथे टेस्ट में बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी रिटेन की और सीरीज में वह 2-1 से आगे है।