U19 WC 2022 में भारत के लिए इस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन, विकी ओस्तवाल ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
Under 19 world cup 2022 India U19 vs England U19 अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी रहे तो वहीं विकी ओस्तवाल ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडिया अंडर 19 टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। भारतीय टीम की इस सफलता में टीम के हर खिलाड़ी का योगदान रहा और खेल के प्रति इन खिलाड़ियों के जज्बे ने सबका दिल जीता। भारतीय टीम को इस बार खिताब का दावेदार माना जा रहा था और ऐसा ही हुआ। सेमीफाइनल मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं इंग्लैंड को हराकर टाइटल अपने नाम किया। इस सीजन में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी रहे तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज विकी ओस्तवाल रहे।
अंगकृष रघुवंशी ने भारत के लिए इस सीजन में बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन अंगकृष रघुवंशी ने बनाए। उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 46.33 की औसत से 278 रन बनाए। उन्होंने 39 चौके व 6 छक्के लगाए साथ ही उनका बेस्ट स्कोर 144 रन रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया।
राज बावा अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों की 5 पारियों में 63 की औसत से 252 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान एक शतक लगाया साथ ही 19 चौके व कुल 10 छक्के भी जड़े। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 162 रन रहा और वो फाइनल मैच में अपने आलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर आफ द मैच भी चुने गए। राज ने 6 मैचों में 9 विकेट भी लिए जिसमें फाइनल के भी 5 विकेट शामिल हैं। राज भारत की तरफ से अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।
विकी ओस्तवाल के नाम रहा सबसे ज्यादा विकेट
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में विकी ओस्तवाल पहले स्थान पर रहे। विकी ने 6 मैचों की 6 पारियों में कुल 12 विकेट चटकाए। वहीं इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट रहा। उन्होंने एक मैच में 5 विकेट हाल भी लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।