Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैदान पर घटी ऐसी घटना, बीच मैच में उतारनी पड़ी AIR ऐंबुलेंस

    इंग्लैंड में एक मैच के बीच में एयर ऐंबुलेंस को उतारा गया। इसकी वजह से मैच को 35 मिनट तक रोकना पड़ा।

    By Pradeep SehgalEdited By: Updated: Tue, 12 Jun 2018 07:08 PM (IST)
    मैदान पर घटी ऐसी घटना, बीच मैच में उतारनी पड़ी AIR ऐंबुलेंस

    मैनचेस्टर। क्रिकेट के खेल में कई बार खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं तो वो मैदान से बाहर जाकर अपना उपचार कराते हैं। चोट ज़्यादा गंभीर हो तो मैच के दौरान ही वो अस्पताल जाकर स्कैन करवाते हैं, लेकिन इस बीच मैच चलता रहता है, मैच नहीं रुकता। लेकिन इंग्लैंड में काउंटी क्रिेकेट के एक मैच में ऐसी घटना घटी जिसमें न तो कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ और न ही मैदान पर बारिश आइ फिर भी खेल लगभग 35 मिनट तक थमा रहा। इतना ही नहीं एयर ऐंबुलेंस तक को मैदान पर आना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से  मैदानम पर आइ एयर ऐंबुलेंस

    मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर काउंटी क्रिकेट का मैच चल  रहा था। ये मैच लेंकशायर एसे क्स के बीच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन 64वां ओवर चल रहा था। तभी मैच को अचानक रोक दिया गया और मैदान पर एयर ऐंबुलेंस को उतारा गया। दरअसल मैदान पर मौजूद एक पुरुष दर्शक की बीमारी की वजह से ऐसा किया गया था। इस बीच मैच को लगभग 35 मिनट तक रोका गया। 

    क्या हुआ था दर्शक के साथ

    पुरुष दर्शक पवेलियन में बेसुध होकर गिर गया था और उसकी मदद के लिए 3 एयर ऐंबुलेंस मैदान पर उतारे गए थे। ये मेडिकल इमरजेंसी केस था। बीमार को अस्पताल ले जाने के लिए एयर ऐंबुलेंस को मैदान में उतरा गया था। इस बीमार शख्स की तबीयत को लेकर कोई अपडेट तो नहीं दिया गया है। बीमार को अस्पताल ले जाने के लिए एयर ऐंबुलेंस के उड़ने के बाद एक बार फिर मैच शुरू किया गया।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें