Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बल्लेबाज ने 9 छक्कों की मदद से 62 गेंदों पर बनाए 107 रन, पंजाब को मिली 117 रन से जीत

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jan 2021 08:23 PM (IST)

    पंजाब और रेलवे के खिलाफ खेले गए इस लीग मुकाबले में रेलवे ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब के लिए ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा व सिमरन सिंह ने पहले ही विकेट के लिए जोरदार 129 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली।

    Hero Image
    अभिषेक शर्मा ने रेलवे के खिलाफ शतकीय पारी खेली (फोटो- बीसीसीआइ)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2021: पंजाब की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में रेलवे की टीम पर 115 रन से बड़ी जीत दर्ज की। पंजाब की इस जीत में टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अपनी पारी के दम पर टीम के स्कोर को 20 ओवर में विकेट पर 200 तक पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की टीम को जीत के लिए 201 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन पंजाब की गेंदबाजी के सामने ये टीम धराशाई हो गई और 17.1 ओवर में सिर्फ 83 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार ने चार जबकि अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लेकर रेलवे की बोलती बंद कर दी। रेलवे की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर हर्ष त्यागी ने बताया जो कि 16 रन था। 

    पंजाब और रेलवे के खिलाफ खेले गए इस लीग मुकाबले में रेलवे ने टॉस जीतकर पहले पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब के लिए ओपनिंग करने आए अभिषेक शर्मा व सिमरन सिंह ने पहले ही विकेट के लिए जोरदार 129 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली। ये साझेदारी तब टूटी जब सिमरन सिंह 63 रन पर खेल रहे थे और वो आउट हो गए सिमरन सिंह ने 39 गेंदों पर 6 छक्के व 2 चौकों की मदद से 63 रन की जोरदार पारी खेली। 

    उनके आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं रुका और वो बेहतरीन बल्लेबाजी करते रहे। अभिषेक जब आउट हुए तब टीम का स्कोर तीन विकेट पर 187 रन पहुंच चुका था। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 62 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए। अपनी पारी में अभिषेक ने 9 छक्के और 5 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 172.8 का रहा। अभिषेक के आउट होने के बाद टीम के अन्य बल्लेबाजों ने स्कोर 200 तक पहुंचा दिया।