Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टी-20 में एरोन फिंच का एक और धमाकेदार शतक, इस भारतीय बल्लेबाज को भी छोड़ा पीछे

    फिंच ने शतकों के मामले में भले ही रोहित को पीछे छोड़ दिया हो लेकिन एक मामले में वह अभी भी इस भारतीय बल्लेबाज से पीछे हैं

    By Lakshya SharmaEdited By: Updated: Sat, 04 Aug 2018 04:38 PM (IST)
    टी-20 में एरोन फिंच का एक और धमाकेदार शतक, इस भारतीय बल्लेबाज को भी छोड़ा पीछे

     नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरोन फिंच इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। पहले उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल किया तो अब वह इंग्लैंड में खेली जाने वाली टी-20 ब्लास्ट में धमाल मचा रहे हैं।

    सरे की तरफ से उन्होंने अपना टी-20 करियर का छठा शतक लगाया, मिडिलसेक्स के खिलाफ उन्होंने 52 गेंद पर 117 रन की नाबाद पारी खेली। इस तूफानी पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के भी लगाए। मिडिलसेक्स ने सरे के सामने 221 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था लेकिन फिंच और जेसन रॉय ने केवल 13.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 194 रन जोड़कर अपनी टीम को एक आसान जीत दिलवा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शतक के साथ ही फिंच ने भारत के रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया। फिंच का यह टी-20 करियर में छठा शतक है और अब वह अपने देश के ही डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। इससे पहले फिंच और रोहित के 5-5 शतक थे। इस लिस्ट में पहले स्थान पर यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल है। वेस्टइंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज ने टी-20 करियर में 21 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर तीन बल्लेबाजों का नाम आता है, ये बल्लेबाज है ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लिंगर, इंग्लैंड के ल्यूक राइट और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकलम।

    फिंच ने शतकों के मामले में भले ही रोहित को पीछे छोड़ दिया हो लेकिन एक मामले में वह अभी भी इस भारतीय बल्लेबाज से पीछे हैं। टी-20 में छक्के लगाने की मामले में वह 8वें स्थान पर है, वहीं रोहित 7वें स्थान पर। टी-20 में रोहित ने अब तक 313 छक्के लगाए हैं, वहीं फिंच ने 308 लेकिन जिस तरह फिंच बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे तो साफ है कि रोहित का ये रिकॉर्ड भी जल्द ही तोड़ सकते हैं।

    इस मैच में फिंच के अलावा जेसन रॉय ने भी 84 रन की पारी खेली। इस पारी में रॉय ने 7 चौके और 7 छक्के लगाए। इन दोनों की पारी की बदौलत सरे ने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की।

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें