Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोन फिंच ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड, T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

    फिंच ने इस मैच में 37 गेंदों पर 3 चौके व 5 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। बतौर टी20 कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अब उनके 1555 रन हो गए हैं। अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी इस पारी के बाद उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना दिया।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 15 Jul 2021 02:08 PM (IST)
    Hero Image
    आरोन फिंच बतौर कप्तान T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, जेएनएन। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन मैच हारने के बाद चौथे टी20 मुकाबले में जबरदस्त वापसी की और 4 रन से करीबी जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने कप्तान आरोन फिंच और मिचेल मार्श की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाए थे। कैरेबियाई टीम को जीत के लिए 190 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन लेंडल सिमंस की 72 रन की शानदार पारी के बावजूद ये टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 185 रन की बना पाई और मैच गंवा दिया। कंगारू कप्तान फिंच ने इस मैच में खेली गई अपनी 53 रन की पारी के दम पर कुछ शानदार रिकॉर्ड्स बना डाले। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिंच ने कोहली को छोड़ा पीछे

    आरोन फिंच ने इस मैच में 37 गेंदों पर 3 चौके व 5 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। बतौर टी20 कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अब उनके 1555 रन हो गए हैं। अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी इस पारी के बाद वो कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बतौर कप्तान 1502 रन बनाए हैं और अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 

    T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज-

    1555 रन- आरोन फिंच

    1502 रन- विराट कोहली

    1383- केन विलियमसन

    1334- इयोन मोर्गन

    1273- फॉफ डुप्लेसिस

    फिंच ने की केन विलियमसन की बराबरी

    आरोन फिंच ने कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में 11वीं बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली। अब वो इस मामले में केन विलियमसन की बराबरी पर आ गए हैं क्योंकि केन भी 11 बार ये कमाल कर चुके हैं। वहीं इस मामले में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं और 12 बार ऐसा कमाल कर चुके हैं। 

    T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 50 रन से ज्यादा का पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

    12- विराट कोहली 

    11- आरोन फिंच

    11- केन विलियमसन

    09- बाबर आजम

    09- इयोन मोर्गन