Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तू नहीं सुधरेगा,' अपने खास चेले पर गुस्‍सा गए युवराज सिंह! बर्थ-डे पर वीडियो शेयर कर दी खास सलाह

    भारत के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 4 सितंबर को 24 साल के हो गए। अभिषेक के जन्मदिन पर उनके गुरु युवराज सिंह ने खास अंदाज में बधाई दी। युवी ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अभिषेक शर्मा को ट्रेनिंग देते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवराज ने इस दौरान अभिषेक शर्मा को एक अहम सलाह दी है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 04 Sep 2024 07:43 PM (IST)
    Hero Image
    युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को दी खास सलाह। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक शर्मा के जन्मदिन पर उनके मेंटॉर युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर कर युवा बल्लेबाज को खास सलाह दी। युवराज सिंह को अभिषेक शर्मा को नेट में प्रैक्टिस कराते देखा जा सकता है। इसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 'तू नहीं सुधरेगा, बस छक्के ही मारे जाओ।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए मौजूदा साल बेहद खास रहा है। आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली। भारतीय जर्सी में भी अभिषेक शर्मा ने अपने जलवे बिखेरे। हालांकि, उनके मेंटॉर युवराज सिंह को अभिषेक शर्मा से कुछ और ही डिमांड है।

    बड़े शॉट्स खेलने पर नाराज दिखे युवी

    युवराज सिंह ने एक वीडियो जारी कर अभिषेक शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी। युवराज सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अभिषेक को ट्रेनिंग कराते दिखाई दे रहे हैं। ट्रेनिंग के दौरान अभिषेक एक के बाद एक बड़े शॉट्स खेलते हैं।

    सिंगल लेने की दी सलाह

    युवराज सिंह अभिषेक के शॉट्स को देखकर कहते हैं कि 'सिंगल भी ले लो महाराज।' अभिषेक स्वीप शॉट्स लगाने की कोशिश करते हैं। वह लगातार बड़े शॉट्स खेलते हैं। युवराज वीडियो के आखिर में कहते हैं कि 'तुम नहीं सुधरोगे, बस छक्के ही मारे जाओ, नीचे मत खेलना।'

    जन्मदिन पर शेयर किया खास वीडियो

    युवराज ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'आपको जन्मदिन बहुत मुबारक अभिषेक। उम्मीद करता हूं कि आप उतने ही सिंगल लेंगे जितनी गेंद को पार्क के बाहर मारते हैं। मेहनत करते रहे। आपका आने वाला साल शानदार रहे।'

    यह भी पढे़ं- Abhishek Sharma Birthday: अभिषेक को बर्थडे पर गुरु Yuvraj Singh ने किया खास तरीके से विश, फ्यूचर को लेकर भी दी अहम सलाह

    यह भी पढ़ें- 'दुनिया आपको कोसेगी, बात खत्‍म', युवराज सिंह के पिता योगराज ने एमएस धोनी के बाद कपिल देव को लगाई फटकार