'मैं प्रधानमंत्री होता तो देश से निकलवा देता...', कांग्रेस नेता को योगराज ने लगाई जोरदार फटकार; क्या है मामला?
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद को रोहित शर्मा के बारे में दिए बयान पर जमकर फटकार लगाई। शमा ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बॉडी के बारे में असभ्य बयान दिया था। कांग्रेस नेता ने एक्स पर अपना पोस्ट डीलिट कर दिया जिसमें उन्होंने रोहित को सबसे गैर प्रभावी भारतीय कप्तान करार दिया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के मोटापे पर टिप्पणी करके बवाल मचा दिया है। इस पर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यह विवाद रविवार को बढ़ा जब शमा ने रोहित शर्मा की बॉडी पर असभ्य बयान दिया।
शमा ने रोहित शर्मा को सबसे गैर प्रभावी भारतीय कप्तान करार दिया और उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी। शमा ने बाद में एक्स से इस पोस्ट को डीलिट कर दिया था। हालांकि, यह मामला तब तक तूल पकड़ चुका था और क्रिकेट जगत व फैंस ने कांग्रेस नेता को जमकर फटकार लगाई थी। यही वजह रही कि कांग्रेस प्रवक्ता को अपना पोस्ट डीलिट करना पड़ गया था।
शमा ने क्या कहा था
याद दिला दें कि शमा मोहम्मद ने सोमवार को एएनआई को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि खिलाड़ी होने के नाते रोहित शर्मा ओवरवेट (ज्यादा वजनी) हैं। 52 साल की शमा ने रोहित की फिटनेस की तुलना पूर्व कप्तानों विराट कोहली, एमएस धोनी और सौरव गांगुली से भी की।
यह भी पढ़ें: 'अगर आपको पतले...', Sunil Gavaskar का फूटा गुस्सा; रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली शमा मोहम्मद को सुनाई खरी-खरी
योगराज का फूटा गुस्सा
योगराज सिंह से जब विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को इस तरह के बयान देने पर शर्म आना चाहिए। योगराज सिंह ने कहा कि शमा ने उस व्यक्ति के बारे में बयान दिया, जिसने देश को गौरव के पल दिए। योगराज सिंह ने यह भी कहा कि अगर वो प्रधानमंत्री होते तो वो शमा को देश से निकलने का कहते।
#WATCH | Chandigarh: On Congress leader Shama Mohamed's comments on Rohit Sharma, former Indian cricketer Yograj Singh said, "... The people of our country cannot say bad about our players and our countrymen while living in this country... If anyone sitting in the political… pic.twitter.com/W157AvR1nS
— ANI (@ANI) March 3, 2025हमारे देश के लोग जब देश में रह रहे हैं तो हमारे खिलाड़ियों और देशवासियों के बारेम में गलत नहीं बोल सकते। अगर कोई राजनीति में बैठे उन खिलाड़ियों के बारे में बोल रहा है, जिसने देश का गौरव बढ़ाया हो तो उन्हें शर्म आना चाहिए। ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। क्रिकेट हमारा धर्म है।
जो भी नेता हो, वो हमारी मां और बहन के समान है, जिसकी हम इज्जत करते हैं। मगर ये तो ऐसी मां है, जो जन्म देने के बाद अपने बेटे की हत्या कर दे, ऐसी बहन है, तो भाई को राखी बांधने के बाद उसे तोड़ दे। ऐसी बेटी है, जो अपने पिता को घर से बाहर निकाल दे। अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो कहता कि अपना सामान बांधो और देश से बाहर जाओ।
प्रधानमंत्री को उनसे कहना चाहिए कि माफी मांगो या देश छोड़ो। अगर कोई आदमी होता तो मेरी बातचीत का लहजा अलग होता और उसे पंजाबी, या हिंदी या फिर किसी अन्य भाषा में समझा। मगर यह बेटी के बराबर है तो इसको क्या कह सकता हूं।
हरभजन ने भी निकाली भड़ास
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये शमा मोहम्मद पर भड़ास निकाली है। हरभजन के मुताबिक कांग्रेस नेता का खेल से कोई संबंध नहीं हैं और उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बारे में खराब बयान देने का कोई अधिकार नहीं। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के शानदार सेवक रहे हैं।
The controversy on fitness of @ImRo45 was unfortunate and uncalled for. He is an outstanding player and an exceptional leader who has made immense contributions to Indian cricket. Sportspersons are also human beings with emotion and sentiment. It indeed hurts when persons who…
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 3, 2025रोहित शर्मा की फिटनेस पर विवाद दुर्भाग्यवश है। वो शानदार खिलाड़ी और बेहतरीन लीडर हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है। खिलाड़ी भी इंसान है, जिसमें भावनाएं हैं। यह निश्चित ही दुख पहुंचाता है, जब वो इंसान, जिसे खेल की जानकारी नहीं है, और ऐसे बयान दे रहा है। खेल और खिलाड़ियों की कद्र करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।