Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड के कोच का खुलासा, पता था कि टीम के ये दो खिलाड़ी बड़ी मुश्किल बनने वाले हैं

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Fri, 25 Jun 2021 10:17 PM (IST)

    भारत दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के सामने 139 रन का लक्ष्य ही रख पाया था। इसे कप्तान केन विलियमसन और अनुभव रोस टेलर की नाबाद 96 रन की साझेदारी के दम पर हासिल कर टीम ने 8 विकेट की दमदार जीत दर्ज की।

    Hero Image
    न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी- फोटो ट्विटर पेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। आइसीसी के वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हराकर इतिहास रच दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार कीवी टीम ने किसी आइसीसी की प्रतियोगिता को जीतने में कामयाबी हासिल की। भारत दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के सामने 139 रन का लक्ष्य ही रख पाया था। इसे कप्तान केन विलियमसन और अनुभव रोस टेलर की नाबाद 96 रन की साझेदारी के दम पर हासिल कर टीम ने 8 विकेट की दमदार जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि टीम को पहले ही इस बात का पता चल गया था कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होने वाली है। स्टीड ने बताया कि वह जानते थे कि आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को टीम में मौका जरूर ही मिलेगा। उनकी टीम ने इसी तरह से मैच को लेकर तैयारी की थी।

    स्टीड ने कहा, दरअसल हमने जितनी देर बल्लेबाजी की उससे थोड़ी ज्यादा वक्त तक खेलना चाहते थे। हमारी उम्मीद थी कि हमने जितना स्कोर किया उससे थोड़े ज्यादा रन बनाते। हमें पता था कि इस पिच पर पहली पारी में बनाए जाने वाले रन काफी ज्यादा अहम होने वाले हैं। हमें इस बात का पहले से ही पता था कि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ज्यादा से ज्यादा प्रभावी होते जाएंगे।

    उन्होंने बताया कि टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद उनके देश में क्रिकेट में इसको लेकर कितना बदलाव आने वाला है। उनको कहना था, हम भी इस चीज को लेकर काफी उत्साहित हैं कि इस एक जीत के बाद अब न्यूजीलैंड की क्रिकेट पर यह कितना असर डालेगा। हमें इस एक चीज को पक्का करना होगा कि हमारी क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा युवा आएं। लड़के और लड़कियां जो भी क्रिकेट का हिस्सा बनना चाहते हैं।

     

    comedy show banner
    comedy show banner