Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC 2023 Final IND vs AUS: 'वाइलेंट' कोहली का साइलेंट मैसेज, विराट का ऐसा रूप देख फैंस हो गए भावुक

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 10:53 PM (IST)

    WTC 2023 Final IND vs AUS मैच के बाद विराट कोहली अपने और अपनी टीम के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे। मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की।

    Hero Image
    विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक मैसेज।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार से भारतीय टीम निराश दिखी। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी हताश दिखे। वहीं, विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब हो कि WTC फाइनल में भारत को 209 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मैच के बाद भारतीय खेमा निराश दिखा, लेकिन कोहली की खामोशी क्रिकेट फैंस को परेशान कर गई। भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने दूसरी पारी में 78 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 49 रन बनाए।

    कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर किय भावुक मैसेज

    हालांकि, मैच के बाद विराट कोहली अपने और अपनी टीम के प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे। मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की। इसमें उन्होंने लिखा, "मौन रहना महान शक्ति का स्रोत है।" 10 साल बाद कोहली के साथ भारतीय टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।

    रोहित ने की कोहली की प्रशंसा

    वहीं, मैच के बाद रोहित शर्मा ने कोहली प्रशंसा की। रोहित ने कहा, विराट कोहली एक लीडर हैं। वह हमेशा मेरी मदद करते हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में एक महान कप्तान हैं, मैं विराट कोहली का 1 प्रतिशत भी नहीं हूं।" फिलहाल टीम इंडिया की हार से हर तरफ खिलाड़ियों की आलोचना हो रही है।

    भारत को मिली हार

    बता दें कि भारत को जीत के लिए 444 रनों की जरूरत थी। भारत अपनी दूसरी पारी में 234 पर ही सिमट गया।कप्तान रोहित शर्मा ने 60 गेंद पर 43 रन का योगदान दिया, जबकि रहाणे ने 46 और कोहली ने 49 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 4 विकेट झटके।