Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंधे का ऑपरेशन करवा के भारत लौटे ऋद्धिमान साहा, बताया कब करेंगे वापसी

    By Lakshya SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Aug 2018 12:40 PM (IST)

    भारत लौटने के बाद उन्होंने कहा कि चोट से उबरने के दौरान का समय तेज गेंदबाजों का सामना करने से ज्यादा मुश्किल होता है।

    कंधे का ऑपरेशन करवा के भारत लौटे ऋद्धिमान साहा, बताया कब करेंगे वापसी

     नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय विकेटकीपर  ऋद्धिमान साहा इंग्लैंड के मैनचेस्टर में कंधे का ऑपरेशन करनावे के बाद स्वदेश लौट आए हैं। साहा ने टि्वटर पर एक फोटो पोस्ट की, जिसकी साथ उन्होंने लिखा कि मैं अब ठीक महसूस कर रहा हूं, सभी चाहने वालों को शुक्रिया। इसके साथ ही बीसीसीआइ का भी धन्यवाद जिन्होंने हर मिनट मेरी देखभाल की जिम्मेदारी ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत लौटने के बाद उन्होंने कहा कि चोट से उबरने के दौरान का समय तेज गेंदबाजों का सामना करने से ज्यादा मुश्किल होता है। साहा अब तीन हफ्ते आराम करेंगे और उसके बाद बेंगलुरु में स्थित एनसीए में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।

    साहा ने इस मुश्किल दौर के लिए कहा कि ये काफी मुश्किल है, मैं अपना हाथ हिला भी नहीं सकता और हर समय मुझे हाथ को एक ही हालत में रखना होता है। ये मुश्किल है लेकिन मेरे पास और कोई चारा भी नहीं है। 

    साहा चोट की ही वजह से साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़ भारत लौट आए थे। इसके बाद वह आइपीएल के कुछ मैच खेले लेकिन इसके बाद फिर चोटिल हो गए।

    चोट की वजह से ही साहा ने अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच भी नहीं खेला था। इसके बाद एनसीए में गलत ट्रेनिंग के चलते उनकी चोट और गहरी हो गई, इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उनका इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाहर रहना पड़ सकता है। खबर तो यहां तक भी है कि इस चोट की वजह से उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा भी छूट सकता है। इस ऑपरेशन के बाद वह कम से कम 6 महीनें क्रिकेट से दूर रहेंगे। 

    साहा ने भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने करीब 31 की औसत से 1164 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 3 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। साहा को इस समय ना केवल भारत का बल्कि सर्वश्रेष्ट विकेटकीपर माना जाता है। खुद कप्तान विराट कोहली कह चुके हैं कि इस समय साहा से बेहतर विकेटकीपर भारत के पास नहीं है। 

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

    comedy show banner
    comedy show banner