'अच्छा कमाएगा तो हमारा भविष्य...' हसीन जहां का पति शमी के लिए उमड़ा प्रेम, वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर कही बड़ी बात
हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा दूसरी महिलाओं से संबंध रखने जैसे संगीन आरोप लगा चुकी हैं। वहीं वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही हसीन ने एक भैंस के साथ फोटो शेयर करते हुए शमी के खिलाफ अपशब्द कहे थे। हसीन जहां और मोहम्मद शमी फिलहाल अलग रहते हैं। वर्ल्ड कप में अभी तक शमी ने तूफान मचा रखा है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से तहलका मचा रहे हैं। विश्व कप 2023 के पहले चार मैचों से चूकने के बावजूद, शमी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने 4 वनडे मैचों में 7.00 की औसत से 16 विकेट लिए हैं। साथ ही इस विश्व कप में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
न्यूज नेशन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में मोहम्मद शमी से अलग रही उनकी पत्नी हसीन जहां से क्रिकेटर की उपलब्धियों पर अपने विचार साझा करने के लिए कहा गया था। हालांकि, हसीन जहां ने उनकी सराहना करने से इनकार कर दिया और इसके बजाय दावा किया कि उन्हें क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
हसीन जहां ने कही बड़ी बात
हसीन जहां ने इंटरव्यू में कहा, "मैं क्रिकेट देखती नहीं हूं, इसलिए क्रिकेटरों की भी प्रशंसक नहीं हूं। या कितने विकेट के लिए, क्या किया, ये सब मेरे समझ के बाहर है। मैं कुछ जानती भी नहीं हूं। कुछ भी है, अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, अच्छा खेलेगा तो टीम में बना रहेगा, अच्छा कमाएगा तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा।"
शमी पर लगा चुकी हैं संगीन आरोप
बता दें कि हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, दूसरी महिलाओं से संबंध रखने जैसे संगीन आरोप लगा चुकी हैं। वहीं, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही हसीन ने एक भैंस के साथ फोटो शेयर करते हुए शमी के खिलाफ अपशब्द कहे थे। हसीन जहां और मोहम्मद शमी फिलहाल अलग रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।